चित्रों में झलकी विशेष बच्चों की ‘संवेदना’

विशेष योग्यजन सप्ताह के तहत दिशा ने आयोजित की पेंटिंग वर्कशॉपए युवा चित्रकारों के साथ बाल प्रतिभाओं ने दिखाया हुनर

32जयपुर। दिशा की ओर से आयोजित किए जा रहे विशेष योग्यजन सप्ताह श्संवेदनाश् के तीसरे दिन बुधवार को अजमेर रोड स्थित आईबीआईएस होटल में सुबह 10रू30 बजे पेंटिंग वर्कशॉप का आयोजन किया गया। इसमें शहर के चार चित्रकारों ने दिशा के 16 चाइल्ड आर्टिस्टों को चित्रकला के गुर सिखाए। इसके बाद इन विशेष बच्चों ने चित्रों के जरिए ही अपनी कल्पनाओं और मन की भावनाओं का इजहार किया। बच्चों ने प्रकृतिए पशु.पक्षीए बादलए रेनबो आदि के चित्र बनाकर अपने मन की बातें साझा कीं। इस दौरान दिशा की फाउंडर पीण्एनण् काबुरीए सह निदेशक अर्पिता यादवए होटल मैनेजर जूलिया थेम एवं कवि.गीतकार अमित बैजनाथ गर्ग भी मौजूद थे। इसके साथ ही रामबाग सर्किल स्थित सुबोध पब्लिक स्कूल में सिग्नेचर कैंपेन चलाया गयाए जहां करीब एक हजार से अधिक बच्चों ने दिशा की कैनवास लगी बस पर सिग्नेचर किए। सभी बच्चों को दिशा की ओर से बैज भी वितरित किए गए। इन सभी ने बस पर स्लोगन लिखे और सिग्नेचर कर विशेष योग्यजनों के अधिकारों के प्रति जागरुकता का संदेश दिया।
कार्यक्रम में आज
सप्ताह के तहत गुरुवार को निर्माण नगर.सी स्थित दिशा परिसर में सुबह 10रू30 बजे से फन.डे मनाया जाएगा। इसमें विशेष बच्चों के लिए मैजिकए कठपुतली शो एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा। इसके साथ ही विभिन्न स्कूलों में सिग्नेचर कैंपेन चलाया जाएगा।
कविता अपूर्वा वर्मा
निदेशकए दिशा
मोण्रू 8233788887
फोनरू 0141.2393319

error: Content is protected !!