मगरा विकास योजना में दस पंचायतों में 156 लाख रू. स्वीकृत

kiranराजसमन्द। जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री श्रीमती किरण माहेश्वरी ने राजसमन्द तहसील क्षेत्र में मगरा विकास योजना में सभी पंचायतों में विकास कार्यों के प्रस्ताव दिए है। ग्रामीण विकास विभाग नें तहसील की दस पंचायतों में 156 लाख रूपये के कार्य स्वीकृत किए है। सांगठकला में 5 कार्यों के लिए 26 लाख रूपये, भाणा में 5 कार्यो के लिए 13 लाख रूपये, पसुन्द में 5 कार्यों के लिए 16 लाख रूपये, पीपलांत्री में 4 कार्यों के लिए 17 लाख रूपये, भावा में 6 कार्यों के लिए 15 लाख रूपये, मोही में 2 कार्यों के लिए 17 लाख रूपये, महासतियों की मादड़ी मे 5 कार्यो के लिए 11.50 लाख रूपये, बोरज मे 6 कार्यों के लिए 14 लाख रूपये, साकरोदा में 7 कार्यो के लिए 16 लाख रूपये एवं पीपली आचार्यन में 3 कार्यो के लिए 10 लाख रूपये स्वीकृत किए गए है। किरण माहेश्वरी ने बताया कि इन दस पंचायतों के 33 गांवों में मगरा विकास योजना में कार्य स्वीकृत किए गए है। तहसील की सभी पंचायतों में योजनान्तर्गत विकास कार्य करवाए जाएगें। जिला परिषद को सभी कार्य पारदर्शिता एवं गुणवत्ता रखते हुए समय पर करवाने के निर्देश दिए गये है। विकास कार्यो में सी.सी. सड़क, पेयजल , महिला स्नानागार, शौचालाय, सामुदायिक भवन निर्माण आदि कार्य करवाए जाऐंगे।

error: Content is protected !!