नबिया प्रकरण की गैंग को पूछताछ के लिए लाया गया

IMG-20141214-WA0064-जगदीश सैन पनावड़ा- बाड़मेर / सीमावर्ती बाड़मेर ज़िले में बीते सप्ताह पकडे गए कुख्यात तस्कर नबीया सहित आठ जनो ने जाली भारतीय मुद्रा और कारतूस की खेप का राज उगलना शुरू कर दिया है नबीया और उनके साथियो की निशानदेही पर ए टी एस और पुलिस के टीम ने नबीया के साथियो सहित कुल 9 जनो को और गिरफ्तार किया है।
पुलिस के अनुसार गुरूवार की रोज नवाब उर्फ नबीया के साथी हाथीसिंह पुत्र विरधसिंह जाति राजपूत उम्र 42 साल निवासी जानपालियां पुलिस थाना सेड़वा जिला बाड़मेर, फदरुल्ला उर्फ फदू पुत्र इस्माइल उम्र 30 साल निवासी जानपालियां पुलिस थाना सेड़वा जिला बाड़मेर, अलाना पुत्र रमाजान खाॅ जाति मुसलमान उम्र 36 साल निवासी सिंहार पुलिस थाना सेड़वा बाड़मेर व कमलसिंह पुत्र सरदारसिंह जाति राजपूत उम्र 58 साल निवासी सिंहार पुलिस थाना सेडवा जिला बाड़मेर को गिरफ्तार किया गया था इसके बाद पुलिस ने इस प्रकरण में लगातार सफलता हासिल करते हुए बाड़मेर और साचोर से भी नबीया के चार और साथियो को गिरफ्तार किया गया इस मामले में पुलिस ने अबतक मुख्य सरगना नबीया सहित 9 लोगो को गिरफ्तार कर कोर्ट से रिमांड पर लेकर कड़ी पूछताछ की और आज पुलिस नकली नोटों का अंतर्राष्ट्रीय कुख्यात तस्कर  नबिया सहित 9 लोगो को लेकर सीआईडी (बी.आई.) कार्यालय लेकर पहुँची जहाँ सीआईडी (बी.आई.) के अधिकारी पूछताछ करेंगे ।

error: Content is protected !!