क्षत्रित्व संस्कार उत्थान हेतु आयोजित हुआ समर भूमि षिविर

smer bhumi  (5)बगरू में समम्पन्न जय राजपुताना संघ द्वारा आयोजित तीन दिवसीय षिविर समर भूमि नाम से आज सम्पन्न हुआ जिसमें 11 राज्यों से लगभग 250 से अधिक प्रतिभागियों ने भाग लिया समर भूमि में सभी को घुडसवारी राजस्थानी साफा बाधंना योग सहित राजपूती संस्कृति के राजपुती संस्कार निर्माण के बारे में सिखाया गया । इस कड़कती सर्दी में सुबह 4 बजे उठकर शीतल जल से स्नान करने से कठोर व्यषन मुक्त दिनचर्या का पालन सभी प्रतिभागियों ने किया इनमे से 50 से अधिक राजपुत युवाओं ने किसी भी प्रकार का नषा नहीं करने, दहेज नहीं लेना व पूर्ण चरित्रवान बनने का संकल्प लिया। षिविर का संचालन विष्वप्रताप सिंह रेटा, भवानी सिंह बगरू व संघ के कार्यकर्ताओं ने किया। तथा विष्व प्रताप सिंह ने बताया कि संघ द्वारा अगला षिविर गर्मियों आयोजित करने का व राष्ट्रीय चेतना यात्रा करने व गुरूकुल निर्माण करने का निणर्य लिया गया है।

BHANWER SINGH  
9610555900
error: Content is protected !!