गांव मे बनाएं भाजपा की सरकार बहेगी, विकास की बहार

k iराजसमंद। जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी एवं राजसमंद जिला प्रभारी मंत्री किरण माहेश्वरी ने कहा कि गाँवों में विकास की बहार बहाने के लिए भाजपा नेतृत्व वाली गांव की सरकार बनाएं। जलदाय मंत्री किरण माहेश्वरी मंगलवार को भाजपा की पंचायत समिति राजसमंद ब्लॉक की बैठक को  मुख्य अतिथी के रुप में सम्बोधित कर रही थी। उन्होने भाजपा को जिताने का आव्हान करते हुए कहा गांव मे बनने वाली सरकार का सीधा जुडाव प्रदेश मे वसुन्धरा सरकार और केन्द्र मे नरेन्द्र मोदी सरकार से होगा। प्रदेश व केन्द्र सरकार विकास दृष्टि के साथ हर क्षेत्र व सर्व वर्ग के लिए कार्य कर रही है। गांवों में  विकास कार्यो की कोई कमी नही आने दी जायेगी।  किरण माहेश्वरी ने बैठक मे भाजपा सरकार द्वारा किये जा रहे विकास कार्यो, जन-कल्याणकारी योजनाओ एवं सुशासन की पहल का गांव गांव घर घर प्रचार प्रसार करने के लिए कार्यकर्ताओ से आव्हान किया।  भाजपा द्वारा चलाये जा रहे सदस्यता अभियान सम्बंधी जानकारी देते हुए इस अभियान मे अधिक से अधिक संख्या मे लोगो को जोड़ने की बात कही।

बैठक मे किरण माहेश्वरी ने विश्व हिन्दु परिषद की स्वर्ण जयन्ती वर्ष के उपलक्ष मे आगामी 3 जनवरी को आयोजित होने वाले विराट हिन्दु संगम हुंकार रैली मे ज्यादा से ज्यादा संख्या मे सपरिवार पहुंचने का आमंत्रण देते हुए इस कार्यक्रम के लिए अपने स्तर पर लोगो को प्रेरित करने की व रैली को ऐतिहासिक सफल बनाने की अपील की।

k 2आगामी पंचायत राज के चुनावो के मद्देनजर राजसमंद पंचायत समिति ब्लॉक के लिए भाजपा की बैठक राजसमंद प्रधान देउबाई खटीक की अध्यक्षता मे मंगलवार को स्टेशन रोड कांकरोली स्थित अभिनन्दन वाटिका मे सम्पन्न हुई। भाजपा मिडिया जिला प्रभारी किशोर गुर्जर ने बताया कि बैठक मे आगामी पंचायत राज चुनाव सम्बंधी तैयारियों पर चर्चा की गई। पंचायत समिति व जिला परिषद सदस्य के लिए भाजपा से चुनाव लड़ने वाले इच्छुक प्रत्याशियों से अभिलेखों के साथ  निर्धारित प्रारुप में आवेदन पत्र लिए गये।  बैठक का संचालन कर रहे जिला महामंत्री सत्यनारायण पूर्बिया ने मौके पर चुनावी नियमावलियों की जानकारी दी। बैठक मे प्रभारी सत्यनारायण पूर्बिया, सह प्रभारी महेश आचार्य, जिला मंत्री गोपालकृष्ण पालीवाल, कार्यालय मंत्री प्रमोद गौड़, पूर्व उप प्रधान दिनेश बड़ाला, पूर्व पालिका अध्यक्ष दिनेश पालीवाल, गणेशदास वैष्णव, बहादुर सिंह राठौड, श्रीकृष्ण पालीवाल, पर्वत सिंह आशियां, दिग्विजय सिंह भाटी, श्यामलाल सांवरिया, धनसिंह राठौड, ओम पारीक, गणेश पालीवाल, बंशीलाल सालवी, नर्बदाशंकर पालीवाल, जगदीश दवे, रायसिंह गौड़, नानालाल सिंदल, वेणीराम कुमावत, हितेश पालीवाल, नारायण लाल कुमावत, निर्भय सिंह राठौड़, कालुसिंह राठौड़, सम्पतनाथ सिंह, शिवरतन सनाढ्य, रामलाल लौहार, सुरेश सोनी, बंशीलाल गुर्जर, सुनिल खटीक, रतन खटीक, जगदीश पालीवाल, श्यामसुन्दर पालीवाल, इन्द्रादेवी वैष्णव, गणपत सिंह रावल, जितेन्द्र खटीक, अम्बा लाल कुमावत, प्यारे लाल श्रीमाली, गिरिराज कुमावत, सोहन लाल खटीक, कन्हैया लाल सनाढ्य व सैंकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!