शोभायात्रा के साथ तीन दिवसीय वार्षिकोत्सव का प्रारम्भ

a1a2a3a4a5a6a7a8sai baba 450a9अजमेर। श्री सच्चिदानन्द सतगुरू सांईनाथ महाराज की असीम कृपा से डॉ. कन्हैयालाल जी.लाल चैरीटेबल ट्रस्ट, सांई बाबा मन्दिर, अजय नगर, अजमेर में 17वें वार्षिकोत्सव के तहत शोभायात्रा का शुभारम्भ हरिसेवा धाम भीलवाड़ा के महंत हंसराम जी महाराज, ईष्वर मनोहर आश्रम के महंत स्वरूपदास जी, तुलसीधाम के महंत किषनचन्द जी, प्रेमप्रकाष आश्रम के महंत नारायणदास जी, जतोई दरबार के फतनदास जी, रामनगर दरबार के ईष्वरदास जी व स्वामी हनुमान भाऊ द्वारा पुजा अर्चना कर शोभा यात्रा को आर्षीवाद देकर प्रारम्भ किया गया।
शोभा यात्रा में 121 कलष, अखण्ड ज्योत, छः झांकिया, बेण्ड, ढोल के साथ सांई बाबा की पालकी लेकर एक विशाल शोभायात्रा सांईबाबा मन्दिर से दोपहर 12.30 बजे प्रारम्भ होकर मुख्य नेहरू नगर सोसायटी द्वार, गूजरवास, भगवानगंज, संत कंवरराम स्कूल, गौशाला, आशागंज, त्रिलोकनगर, रावण की बगीची रोड, केसरगंज गोल चक्कर, केसरगंज पुलिस चौकी रोड, डॉ. तेला, स्टेशन रोड, आजाद हलवाई, मदारगेट चौक, कवंडसपुरा, पड़ाव, प्लाजा रोड, डिग्गी चौक, पद्मा डेयरी, ऊसरी गेट, नवाब का बेड़ा, सिन्धुवाड़ी, मायाणी अस्पताल, राजेन्द्र स्कूल, लबाणा बस्ती, भगवानगंज रोड, अजयनगर, शिव मन्दिर होकर सांई बाबा मन्दिर पर सम्पन्न हुई। रास्तेभर में दुकानदार ऐसोसियेषन, कॉलोनी पंचायते व सांई भक्तों ने पुष्प वर्षा, स्वागत द्वार और अनेक तरह के प्रसाद वितरण कर स्वागत किया।
झांकियों में मुख्य आकृषण- सांई बाबा की विषाल मुर्ति, षिव परिवार, श्रद्धासबुरी परिवार, कृष्णराधा लीला करते हुए, ब्रह्मा महाराज की स्तुति। इस शोभायात्रा ने वर्तमान हालात पर शहर को ‘बेटी बचाओं’ की झांकी द्वारा शानदार संदेष दिया।
कल गुरूवार 01 जनवरी 2015 के कार्यक्रम
प्रातः 10 बजे से 11 कुण्डीय हवन व गायत्री यज्ञ का आयोजन होगा। दोपहर 12ः30 बजे वृद्धाश्रम का भूमि पुजन का भी कार्यक्रम है।
शुक्रवार, 02 जनवरी 2015 के कार्यक्रम
प्रातः 6 बजे काँकड़ आरती, बाबा का मंगल स्नान, अभिषेक, प्रातः 10.30 बजे धुनी पूजन, 12.30 बजे मध्यान्ह आरती, दोपहर 1 से 4 बजे तक भण्डारा-महाप्रसाद, सांय 6.30 बजे धूप आरती, रात्रि 9.45 बजे शेज आरती के साथ कार्यक्रम सम्पन्न होगा।
(महेश तेजवानी)
ट्रस्टी
error: Content is protected !!