राजस्थानी को मान्यता के साथ सरकारी सरंक्षण भी मिले-रवि किशन

ravi kishanबाड़मेर / भोजपुरी फिल्मो के मशहूर अदाकार और सुपर स्टार रविकिशन ने कहा की राजस्थानी और भोजपुरी भाषा को केंद्र से अब मान्यता मिल जनि चाहिए ,उन्होंने कहा की राजस्थानी और भोजपुरी सर्वाधिक बोली जाने वाली क्षेत्रीय भाषाए हैं।
तेलगु फिल्म किक २ की शूटिंग के लिए आये रवि किशन ने खास बातचीत में उन्होंने राजस्थानी भाषा और भोजपुरी भाषा को मान्यता के लिए पुरजोर पैरवी की ,
उन्होंने बताया की भोजपुरी के लिए राज्य सरकार हर तरह से सहयोग करती हे ,भोजपुरी फिल निर्माण में आर्थिक सहयोग करती हे जिसके कारन भोजपुरी फिल्म उद्योग आज विकसित होकर अपनी पहचान बना पाया ,उन्होंने कहा की राजस्थानी मातृ भाषा हे ,राज्य सरकार को इसकी मान्यता के पुरजोर प्रयास अपने स्तर के साथ राजस्थानी भाषा को सरंक्षित कर विकास में योगदान देना चाहिए ,उन्होंने कहा की मात्र सरंक्षण करने से आपकी लोक कला ,संस्कृति और परंपरा का स्वत सरनखशन होता हैं ,भाषा जिन्दा रहेगी तो साहित्य और संस्कृति भी जिन्दा रहेगी,
उन्होंने स्पष्ट कहा की राज्य सरकार को लोक कलाकारों और स्थानीय फिल्म कलाकारों को चाहिए ,उन्होंने बताया की राजस्थानी भाषा समृद्ध भाषा हे ,इसका सरंक्षण अति आवश्यक हैं।
chandan singh bhati

error: Content is protected !!