देश भक्ति का जज्बा ही देश को महानता की और अग्रसर करता हे

rajsamand samachar 01राजसमन्द। क्रिएटिव ब्रेन एकेडमी के निदेशक शिवहरि शर्मा ने कहा की देश भक्ति का जज्बा ही देश को महानता की और अग्रसर करता हे। गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर पुरानी कलेक्ट्री पर आयोजित समारोह में बोलते हुए शर्मा ने कहा की छात्रों अध्यापकों और अभिभावकों की मेहनत के कारण ही शहीदों को श्रद्धाजंलि और इतना बड़ा स्केट्स का रोड शो हो पाया हे। समारोह से पूर्व सुबह ग्यारह बजे विवेकानन्द चौराहे पर हुए कार्यक्रम में जिला कलक्टर के सी वर्मा, ग्रुप कमांडर एम एस राठौड़, संचालिका शीतल गुर्जर ने चौराहा स्थित स्वामी विवेकानन्द की प्रतिमा, श्रीनाथ जी, माँ सरस्वती और शहीदों के छवि चित्र पर माल्यार्पण एंव दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम की शुरुआत की इसके बाद जिला कलक्टर ने हरी झंडी दिखा कर स्केटिंग रोड शो की शुरुआत की। दो दो की लाइन बना कर स्केटिंग कर रहे छोटे छोटे बच्चों ने मुखर्जी चौराहा और चौपाटी पर तरह तरह के स्टंट करके हजारों की संख्या में उपस्थित दर्शकों को रोमांचित कर दिया। बच्चों ने डायरेक्ट टर्न, सिम्पल टर्न, वन व्हील, टू व्हील,रेम्प, डायरेक्ट ब्रेक, वन व्हील ब्रेक, जम्पिंग, अंडर पासिंग, राउंडिंग जेसे रोमांचित करने वाले स्टंट भी दिखाए। कांकरोली बस स्टेण्ड पर जिला पुलिस अधीक्षक स्वेता धनकड़, बटालियन आर्मी विंग कर्नल संदीप गुप्ता, नेवल विंग कमांडर के के मेहता, कर्नल के एस ठाकुर,एन सी सी विंग अधिकारी ओ पी जेन, सर्किल इंस्पेक्टर विवेक सिंह, संस्था निदेशक शिवहरि शर्मा ने अमर ज्योति और जय जवान जय किसान के प्रतिक चिन्ह पर पुष्पचक्र अर्पित कर शहीदों को सेल्यूट कर श्रद्धाजंलि अर्पित की। स्केट्स ने जल चक्की चौराहे पर सर्किल बना कर हाथों में तिरंगे लिए दीप प्रज्वलन किया इस दौरान सैंकड़ों की संख्या में नगरवासी देश भक्ति के गीत गुनगुना रहे थे। पुरानी कलेक्ट्री पर पहुँच कर रोड शो समारोह में बदल गया जँहा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित जिला पुलिस अधीक्षक स्वेता धनकड़ और उप अधीक्षक महावीर सिंह, शिक्षा अधिकारी शिव कुमार व्यास ने स्केट्स कोच नीलाक्षी पालीवाल, शानू पालीवाल को श्रीनाथ जी की छवि भेंट कर अभिनन्दन किया। इस दौरान कुणाल ग्रुप, हामिद ग्रुप और मनस्वी ने देश भक्ति गीतों से समां बाँध दिया। समारोह के बीच में शांति के प्रतिक इकत्तीस सफेद कबूतर और रंग बिरंगे गुब्बारे भी आकाश में छोड़े गए।

कार्यक्रम की झलकियाँ:

शो के दौरान जिला कलक्टर के सी वर्मा ने मतदान अनिवार्य रूप से करने का सन्देश दिया।

रोड शो के समय सी बी ए स्कूल के विद्यार्थी बेटी बचाओ और मतदाता जागरूकता का प्रचार करते हुए चल रहे थे।

400 बच्चों का एक साथ स्केट्स रोड शो जनता में चर्चा का विषय रहा।

error: Content is protected !!