सिन्धी अकादमी द्वारा मासिक अदबी गोष्ठी का आयोजन

sindhi acedamy logo 1जयपुर। राजस्थान सिन्धी अकादमी द्वारा झालाना संस्थानिक क्षेत्र स्थित कार्यालय ’’अकादमी संकुल’’ में बुधवार, 28 जनवरी, 2015 को मासिक साहित्यिक (अदबी) गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी की अध्यक्षता वरिष्ठ साहित्यकार श्री हरीष करमचंदानी ने की। गोष्ठी में सर्वश्री कन्हैया अगनानी ने कहानी ’’षाहूकार केरू’’, खेमचन्द गोकलानी ने कविता ’’महिमा मुखीअ जी’’, गोपाल ने कहानी ’’सुठा माण्हूं’’, रमेष रंगानी ने कविता ’’गुनहगार केरू’’ गोविन्द खेमचंदानी ’पदम’ ने लेख ’’भगवान असांजो खर्च वधाए’’ एवं हरीष करमचंदानी ने चार नई कविताएं ’’रड़ि’’ प्रस्तुत की।

गोष्ठी में अकादमी के पूर्व सदस्य, सिन्धी भाषी साहित्यकार, लेखक, कवि, पत्रकार आदि उपस्थित थे। अकादमी सचिव ने उपस्थित साहित्यकारों का आभार प्रकट किया।
(दीपचन्द तनवाणी)
सचिव

error: Content is protected !!