तेल एवं गैस संरक्षण के लिए कार्यशाला आयोजित

badmer newsधोरीमना कस्बे में स्थित भीखाराम हाइवे सेंटर पर तेल एवं गैस सरक्षण पखवाड़ा १६ से ३१ जनवरी तक मनाया जा रहा है जिसके तहत ३० जनवरी को भीखाराम हाइवे सेंटर पर ड्राइवरों के लिए तेल सरक्षण हेतु कार्यशाला आयोजित की गई इस दौरान एच पी सी एल के वरिष्ठ विक्रय अधिकारी श्री पवित्र नारयण शर्मा ने कहा की तेल स्त्रोत सीमित है इसलिए हर भारतीय नागरिक का कर्तव्य है कि राष्ट्रीय संसाधनों का उपयोग सोच समझकर करे तथा उन्होने डिजल, पेट्रोल बचाने के लिए कई उपाय बताये एवं एकत्रित ड्राईवरों से भी अनेक विचार जाने कार्यशाला में कई बातों पर चर्चा हुई कि जैसे किगाड़ी की गतिसीमा 50 किमी प्रति घंटा की रफतार से चलाना तथा गाड़ी की सर्विस समय पर कराना टायरों में हवा का माप सही रखना, सही न्यूबिक्रेट उपयोग में लेना गाड़ी के गियर समय पर बदलना कलश का इस्तेमाल कम करना एवं काम को समयबद्ध तरीके से करना जल्दबाजी हानिकारक हो सकती ह
Suresh Dhaka

error: Content is protected !!