रेल आधुनिकीकरण की ठोस पहल : किरण माहेश्वरी

kiranजयपुर, 26 फरवरी। राजस्थान की जलदाय मंत्री किरण माहेश्वरी ने कहा कि वर्ष 2015-16 के रेल बजट को विकास एवं यात्री केन्द्रित बताया है। किरण नें कहा कि बजट में रेल आधुनिकीकरण की ठोस पहल की गई है। उदयपुर अहमदाबाद आमान परिवर्तन के लिए 300 करोड़ रूपयों के प्रावधान से यह कार्य गति पकड़ेगा। किरण नें रेलगाड़ियों की गति बढ़ाने, स्वच्छता पर विशेष ध्यान देने, महिला एवं बुजुर्ग यात्रियों को नीचे की बर्थ में प्राथमिकता, डिजीटलीकरण और विद्युतिकरण पर भारी निवेश को रेल के लिए शुभ बताया है। पहली बार रेल की वार्षिक योजना में 40000 करोड़ रूपयों की भारी वृद्धि से रेल सेवाओं कार्य का तीव्र विस्तार होगा। बजट में रेल के वित्तीय संसाधनों एवं परियोजनाओं पर पूंजीगत व्यय में संतुलन बिठाने का प्रयास सराहनीय है।

error: Content is protected !!