श्रीमद् भागवत कथा की तैयारी बैठक

didiराजसमन्द। दीदी माँ साध्वी ऋतंभरा जी की प्रथम शिष्या दीदी सुह्रदय गिरि की राजनगर भंवरिया स्थल पर 6 अप्रैल से 12 अप्रैल तक होने वाली श्रीमद् भागवत कथा की तैयारियों को लेकर एक बैठक आवरी माता मन्दिर प्रांगण पर आयोजित की गई। बैठक में कथा प्रवचन का समय सायँ साढ़े छः बजे से रात्रि साढ़े नो बजे तक का तय किया गया हे। बैठक में लाइट और पांडाल व्यवस्था, जल और सफाई, प्रचार प्रसार और पार्किंग, कलश यात्रा, भोजन और आवास व्यवस्था, फ़ोटोग्राफी और वीडियो शूटिंग जेसे कार्यों के लिए विशेष समितियां गठित की गई जिसकी अलग अलग कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी सौंपी गई। पूर्व में हुई बैठको में वितरित किये गए कार्यों की प्रगति पर भी चर्चा की गई और श्रीमद् भागवत कथा समिति का विस्तार किया गया। बैठक में देवीलाल साहू, दिनेश श्रोत्रिय, श्यामलाल मंत्री, हेमेन्द्र खत्री, भगवतसिंह, किशन सिंह, सज्जन सिंह राव, हेमेन्द्र सिंह देवगढ़, कैलाश निष्कलंक, दिनेश पालीवाल, मधुप्रकाश लड्ढा, वात्सल्य समिति के अध्यक्ष पवन शर्मा सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित थे।

error: Content is protected !!