लिफ्ट केनाल के लिए 700 करोड़ के टेंडर इसी सप्ताह

नर्मदा योजना के लिए १८० करोड़ की व्यवस्था होगी
शिव विधायक मानवेन्द्र ड़सिंघ ने ली अधिकारियो की बैठक ,दिए जान समस्याओं
के शीघ्र समाधान के निर्देश

IMG-20140708-WA0042बाड़मेर / शिव विधायक मानवेन्द्र सिंह ने मंगलवार को अपने कार्यालय में
विधानसभा क्षेत्र के बिजली पानी और प्रसाशनिक अधिकारियो की महत्वपूर्ण
बैठक ली तथा उन्होंने अधिकारियो को स्पष्ट निर्देश दिए की जान हिट और जान
समस्या कासमाधान प्राथमिकता से किया जाए ,
मंगलवार को मानवेन्द्र सिंह के कार्यालय में पेयजल विभाग ,विद्युत विभाग
,सार्वजनिक निर्माण विभाग ,लिफ्ट केनाल परियोजना ,नर्मदा परियोजना से
जुड़े अधिकारियो की अहम बैठक मानवेन्द्र सिंह की अध्यक्षता में आयोजित हुई
,
बैठक में मानवेन्द्र सिंह ने दो टूक शब्दों में कहा की उनकी प्राथमिकता
अकाल के हालत में आम जन को पेयजल सुचारू रूप से उपलब्ध करना हे इसमे किसी
प्रकार की कोताही नही बरते उन्होंबे कहा की अधिकारी अपनी जिम्मेदारी से
काम करे अन्यथा वो अपना काम करेंगे ,उन्होंने कहा की जिन स्थानो पर पेयजल
टेंकर स्वीकृत हुए हे उनकी निविदाए पूर्ण होने के साथ पेयजल की सुचारू
व्यवस्था की जाये ताकि आम जन को पेयजल की करना पड़े ,लिफ्ट केनाल के
कार्य की प्रगति लेकर बताया की इसी सप्ताह लिफ्ट केनाल के सात सौ करोड़
रुपये की लागत के कार्यो की निविदाए आमंत्रित होने के साथ कार्य पकड़ेगा
,नर्मदा परियोजना में 180 करोड़ रुपये के बजट की जरुरत पर उन्होंने कहा की
स्तर पर वार्ता कर शघर बजट करवा देंगे ,इसी तरह शिव विधान सभा क्षेत्र
में स्वकृत गौरव पथ योजना की सत्रह सडको की प्रगति की समीक्षा की ,सतर
फीसदी सडको का निर्माण हो चूका हे शेषग रही सडको का कार्य जल्द पूरा करने
के निर्देश जारी किये उन्होंने कहा की अधिकारी कोई भी परियोजना डेट लाइन
की सीमा में पूर्ण करे लेट लतीफी बर्दाश्त नहीं होगी ,
पशु शिविरो के सम्बन्ध में उन्होंने कहा की जिला प्रशासन द्वारा शिविर
स्वीकृति के लिए राज्य सरकार को प्रस्ताव भेज चुके हे ,इनकी स्वीकृति
शीघ्र कराई जाकर शिविर आरम्भ किये जाएंगे।

chandan singh bhati

error: Content is protected !!