मिर्जा इरशाद बेग 4 से 11 जून तक 12 जिलों के दौरे पर

congress logoजयपुर। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव व राजस्थान सह प्रभारी श्री मिर्जा इरशाद बेग 4 जून से 11 जून तक प्रदेश के 12 जिलों के दौरे पर रहेंगे।
प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष एवं मीडिया चेयरपर्सन डॉ. अर्चना शर्मा ने बताया कि श्री बेग 4 जून को अहमदाबाद से दोपहर 3 बजे चित्तौडग़ढ़ पहुँचेंगे जहाँ स्थानीय पदाधिकारियों की बैठक लेंगे। इसके पश्चात् सायं 7 बजे भीलवाड़ा जायेंगे जहाँ रात्रि विश्राम करेंगे और 5 जून को प्रात: 11 बजे स्थानीय पदाधिकारियों की बैठक लेंगे। वहां से प्रस्थान कर सायं 5 बजे अजमेर पहुंचेंगे जहां स्थानीय पदाधिकारियों की बैठक लेंगे और रात्रि विश्राम करेंगे। उन्होंने बताया कि 6 जून को श्री बेग अजमेर से प्रस्थान कर दोपहर 12 बजे नागौर पहुंचेंगे, जहां स्थानीय पदाधिकारियों की बैठक कर सायं 5 बजे बीकानेर पहुचेंगे और स्थानीय पदाधिकारियों की बैठक लेंगे। श्री बेग रात्रि विश्राम बीकानेर में करेंगे। दिनांक 7 जून को प्रात: 9 बजे बीकानेर से रवाना होकर दोपहर 2 बजे श्रीगंगानगर पहुंचेंगे जहां स्थानीय पदाधिकारियों की बैठक लेंगे और रात्रि विश्राम श्रीगंगानगर में करेंगे।
उन्होंने बताया कि श्री बेग 8 जून को प्रात: 10 बजे हनुमानगढ़ पहुचेंगे जहां स्थानीय पदाधिकारियों की बैठक लेंगे, वहां से प्रस्थान कर सायं 4 बजे रतनगढ़, जिला चूरू पहुंचेंगे, जहां स्थानीय पदाधिकारियों की बैठक लेंगे और रात्रि विश्राम रतनगढ़ में ही करेंगे। उन्होंने बताया कि 9 जून को रतनगढ़ से प्रस्थान कर प्रात: 11 बजे झुंझुनूं पहुंचेंगे जहां स्थानीय पदाधिकारियों की बैठक लेंगे। वहां से प्रस्थान कर दोपहर 2 बजे सीकर पहुंचेंगे और दोपहर 3 बजे स्थानीय पदाधिकारियों की बैठक लेंगे। उन्होंने बताया कि श्री बेग सायं 7 बजे जयपुर पहुंचेंगे और रात्रि विश्राम करेंगे।
डॉ. शर्मा ने बताया कि श्री बेग 10 जून को जयपुर से प्रस्थान कर अलवर पहुंचेंगे जहां स्थानीय पदाधिकारियों की बैठक लेंगे। इसके पश्चात् सायं 6 बजे भरतपुर में स्थानीय पदाधिकारियों की बैठक लेंगे। उन्होंने बताया कि 11 जून को श्री बेग भरतपुर से प्रस्थान कर स्व. श्री राजेश पायलट जी की पुण्यतिथि पर भण्डाना, जिला दौसा में आयोजित कार्यक्रम में भाग लेंगे। वहां से प्रस्थान कर दोपहर 1 बजे जयपुर पहुंचेंगे।

(डॉ. अर्चना शर्मा)
उपाध्यक्ष एवं मीडिया चेयरपर्सन

error: Content is protected !!