आल इंडिया फ़रोग़ ए तालीम कांफ्रेस आयोजित

IMG-20150602-WA0474अजमेर। देशभर में मुस्लिम बच्चों की तालीम को लेकर फिक्रमंद आल इण्डिया सुन्नी जमीयतुल मुअल्लिमिन और इस्लामी तालीमी बोर्ड आफ इंडिया के तत्वावधान में अजमेर की सर ज़मी पर दो रोजा आल इंडिया फ़रोग़ ए तालीम कांफ्रेस आयोजित हो रही है। इस कांफ्रेस में देश के अलग अलग राज्यों से उलेमा इकराम और शिक्षाविद् हिस्सा लेंगे । कांफ्रेंस के संबंध में मौलाना अल्लामा सैय्यद मोहम्मद मेहँदी मियां चिश्ती ने बताया की ये काँफ्रेस 4 और 5 जून को यादगार गेस्ट हाउस शोरग्राम और चिश्तीया हाल में होगी। जिसमे दारुल उलूम और मदरसों में बच्चों को तालीम देने वाले मुदर्रिसिन और उलेमा इकराम शामिल रहेंगे।जबकि दरगाह की अकबरी मस्जिद में बाद मामूली आस्ताना यानी रात 9:30 बजे खासों आम सभी के लिए तालीमी कांफ्रेस होगी। इस कांफ्रेंस को अजमेर में करने की वजह सिर्फ राजस्थान के मुस्लिम छात्र-छात्राओ को हाईटेक शिक्षा से जोड़ना और उनके भविष्य को उज्वल मार्ग दिखाना है।ताकि शिक्षा के क्षेत्र में किसी भी तरह से पीछे ना रहे बल्कि देश की तरक़्क़ी और खुशहाली में इन बच्चों का भरपूर हाथ रहे। इसी मकसद के साथ केरल के मशहूर आल इंडिया जमीयत उलेमा अहले सुन्नत वल जमाअत के जनरल सैक्ट्री शैख़ अबु बक़र अहमद बानी भी शिरकत करने आ रहे है।
मौलाना सैय्यद मौहम्मद नुरुलऐन चिश्ती के मुताबिक़ कांफ्रेस में सैय्यद मोहम्मद अशरफ़ी किछौछा शरीफ सदर आल इंडिया उलेमा व् मशाइख बोर्ड,सैय्यद शाहिद अली मिया रज़्वी रामपुर,सैय्यद इब्राहिम खलील बुख़ारी बानी,डॉ फ़ाज़िल रज़्वी कावल कट्टा,मोहम्मद अनवर शरीफ कर्नाटक,शैखुल हदीस मोहम्मद कसर आलम बिहार,मुफ़्ती मोहम्मद आरिफ बरकाती, सैय्यद युसूफ हुसैनी करनौल,मुफ़्ती अंफासुल हसन चिश्ती,मौलाना मज़हर रब्बानी वेस्ट बंगाल,मौलाना आरिफ रज़्वी मुम्बई,आदि इस कांफ्रेंस में फ़रोग़ ए तालीम पर चर्चा करेंगे

error: Content is protected !!