पेड़ काटने और कन्या भ्रूण हत्या के खिलाफ जनचेतना अभियान चलाएंगे

rajsamandराजसमन्द। शहर में पर्यावरण के विकास और सौन्दर्यीकरण के क्षेत्र में अनेक संभावना को देखते हुए राजसमन्द में सामाजिक चेतना संपन्न जनहितार्थ ग्रीन बेल्ट सोसायटी विभिन्न क्षेत्रों में आवश्यकता अनुसार पौधरोपण करेगी। सोसायटी के अध्यक्ष मधुप्रकाश लड्ढा ने बताया की सोसायटी राजसमन्द शहर के सौन्दर्यीकरण और सार्वजनिक स्थलों जिस में सार्वजनिक उद्यान, विद्यालय, चिकित्सालय, मोक्षधाम जेसे स्थल एंव शहर के प्रमुख मार्ग पर वृक्षारोपण का पुनीत कार्य जन सहयोग से करने कराने को संकल्पबद्ध हे। लड्ढा ने बताया की गत वर्ष के समान इस वर्ष भी सोसायटी विभिन्न जरूरतमन्द स्थानों पर वृक्षारोपण करेगी। वंही दूसरी और सोसायटी पेड़ काटने और कन्या भ्रूण हत्या के खिलाफ जन चेतना अभियान भी चलाएगी। आज दोपहर सोसायटी की बैठक में संपन्न हुई जिसमे सचिव महिपाल सिंह आंतरी, कोषाध्यक्ष लोकेश कोगटा, प्रवीण नन्दवाना, राकेश कोठारी, सुभाष पालीवाल, बी एल अजमेरा, सत्यदेव सिंह चारण, श्यामलाल मंत्री, पुष्पेन्द्र पन्नीकर सहित कई सदस्य उपस्थित थे।

error: Content is protected !!