केलवा में डिवाइडर और मादड़ी में बस स्टेण्ड निर्मित करे

राठौड़ की राजमार्ग प्राधिकरण से वार्ता

hari om singh rathour 2राजसमन्द। सांसद और भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महामन्त्री हरिओम सिंह राठौड़ ने भारतीय राष्ट्रिय राजमार्ग प्राधिकरण के परियोजना निदेशक से वार्ता करके केलवा पंचायत और मादड़ी ग्राम वासियों की निर्माणाधीन फोरलेन के अंतर्गत आने वाली समस्याओं को तुरंत प्रभाव से निस्तारण करवाने का निवेदन किया। भाजपा के संसदीय क्षेत्र मीडिया प्रभारी मधुप्रकाश लड्ढा ने बताया की सांसद राठौड़ ने गोमती-उदयपुर फोरलेन किलो मीटर 194-460 ग्राम पंचायत केलवा के श्मसान घाट के पास डिवाइडर को खुला रखने मांग की हे। केलवा की आबादी और व्यावसायिक क्षेत्र फोरलेन के दोनों तरफ स्थित हे साथ ही कृषि भूमि भी हे। अगर डिवाइडर बन्द ही रहता हे तो यह क्षेत्र दुर्घटना स्थल एंव जनसमस्या बन जाएगा। इसी तरह किलोमीटर 189-050 मादड़ी गाँव के पास फोरलेन के निर्माण के पहले बस स्टेण्ड था जिसे निर्माण के दौरान हटा दिया गया। मादड़ी के आस पास बारह गाँव हे। आवागमन हेतु यंहा के वाशिंदों को मुख्य मार्ग पर खड़ा रहना पड़ता हे जिससे कई बार दुर्घटनाएँ हो चुकी हे। परिस्थिति को देखते हुए बस स्टेण्ड का निर्माण किया जाय।

error: Content is protected !!