दुलहन पैसे लेकर फरार, दूल्हा बैठा धरने पर

करीब 50 बारातियों के साथ एक दूल्हा अपनी दुलहन के इंतजार में राजस्थान के बाड़मेर शहर में एक सप्ताह से बैठा है, जबकि उनसे 3.75 लाख रुपये ठगकर दुलहन चम्पत हो चुकी है।

पुलिस से सोमवार को मिली जानकारी के मुताबिक दुलहन और उन दो पुरुषों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई है, जिन्होंने पैसे लेकर शादी तय कराई थी। इस मामले में एक व्यक्ति को सोमवार को गिरफ्तार किया गया।

घटना जयपुर से 550 किलोमीटर दूर बाड़मेर के सदर क्षेत्र की है।

एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि जोधपुर के हीरादेसर गांव का निवासी अर्जुनराम 28 अगस्त को दुलहन से शादी करने के लिए बाड़मेर आया था। उनके साथ बारात में आए 50 लोग भी थे, जिनमें उनके माता पिता और पारिवारिक सम्बंधी भी थे।

अधिकारी ने कहा कि बाराती जब विवाह स्थल पर पहुंचे तो दुल्हन के परिवार को नहीं पाया और उनके घर पर ताला लगा था।

बाराती रात भर इंतजार करते रहे। बाद में उन्हें पता चला कि उन्हें पेशेवर अपराधियों ने ठग लिया है।

पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘शादी तय करने के लिए वीर सिंह और जेठा राम ने अर्जुनराम के परिवार से 3.75 लाख रुपये लिए थे। 25 अगस्त को सगाई भी कराई गई थी।’

अर्जुनराम और कई गांव वाले अभी भी बाड़मेर में ही टिके हुए हैं।

अधिकारी ने कहा कि प्रारम्भिक जांच से पता चला कि लड़की, वीर सिंह और जेठा राम एक अपराधी समूह से सम्बंधित हैं। वे बेरोजगार युवकों को शादी कराने के नाम पर ठगते हैं। हमने जेठा राम को आज गिरफ्तार कर लिया है और बाकी की खोज कर रहे हैं।

error: Content is protected !!