राजनगर में 18 जुलाई को होंगे बर्फानी बाबा के दर्शन

बाटेष्वर महादेव पर बर्फानी बाबा की झांकी की तैयारियां जोरो पर ।
लगेगा 151 किलो खीर का भोग

rajsamandराजनगर सदर बाजार शितला माता चौक के पास प्राचीन श्री बाटेष्वर महादेव का मन्दिर स्थित है । यहां हर वर्ष सावन महिने के सभी सोमवार को अलग-अलग तरह कि झांकिया सजायी जाती है । इसी कड़ी में इस वर्ष भी सावन महिने के तीसरे सोमवार 18 जुलाई को बाबा बर्फानी कि दर्शनों का बाटेष्वर महादेव के मन्दिर में भव्य झांकी का आयोजन रखा गया है । शिवम महाकाल ग्रुप के मिडिया प्रभारी संजय प्रजापत ने बताया कि आयोजन को सफल बनाने में शिवम् महाकाल ग्रुप के सभी सदस्य एवं क्षैत्रवासी लगे हुए है । बाबा को 151 किलो खीर का भोग लगाया जायेगा । ग्रुप के अध्यक्ष श्री लोभचन्द धोबी ने सभी कार्यकर्ताओं को अलग-अलग जिम्मेदारिया देते हुये अधिक से अधिक संख्या में भक्तजनो के आने का आह्वान किया।
मिडिया प्रभारी
संजय प्रजापत
मो. नं. 7568787999

error: Content is protected !!