युवा ऐसे कार्य करे जिस पर राष्ट्र गौरव करें- साध्वी सुहृदय

सेना के जवानों को भाव-राखी का अर्पण
a1रक्षा बन्धन की पूर्व संध्या पर सी बी ऐ और गायत्री स्कूल में हुए कार्यक्रम

राजसमन्द। साध्वी सुह्रदय दीदी ने कहा की युवा शक्ति को ऐसे कार्य करने चाहिये कि पूरा राष्ट्र उन पर गौरव का अनुभव करें। आज देश में ऐसी विघटनकारी शक्तियाँ पनप रही हे जो देश को टुकड़ों टुकड़ों में विभक्त होते देखना चाहती हे। लेकिन महाराणा प्रताप और शिवाजी के इस देश में आज भी शूरवीरों की कमी नही हे। भारतीय सेना के जवानों को सेल्यूट करते हुए साध्वी सुहृदय ने कहा की रक्षा बन्धन के इस पावन पर्व पूरा देश भारतीय सेना के जवानो को भाव-राखी अर्पण करता हे जिन्होंने अपनी जान पर खेल कर सरहदों की रक्षा की हे। कश्मीर इसका ज्वलन्त उदाहरण हे। दीदी माँ साध्वी ऋतम्भरा की शिष्या साध्वी सुहृदय ने क्रिएटिव ब्रेन एकेडमी स्कूल गुंजोल और गायत्री पब्लिक सीनियर सेकेंड्री स्कूल धोइन्दा में रक्षा बन्धन के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में बोलते हुए छात्राओं से कहा की नारी तो शक्ति का प्रतिक हे। रानी लक्ष्मी बाई, विद्यावती आदि वीरांगनाओं के उदाहरण प्रस्तुत करते हुए कहा की आप अपने आप को कमजोर ना समझे। दृढ़ निश्चय और संकल्पवान बने फिर दुनिया की कोई ताकत आपको अपने लक्ष्य से भ्रमित नही कर सकेगी। विद्या अध्यययन के बाद पुरे देश में ऐसे ज्ञान के दीप जलाएँ की पूरा देश अशिक्षा के अन्धकार से मुक्त हो जाएँ। घी के दीपक तो हवा के वेग से बुझ सकते हैं लेकिन ज्ञान का दीपक एक बार जल गया तो बड़े से बड़ा तूफ़ान भी उसको बुझा नही पाएगा। साध्वी सुहृदय ने छात्राओं से आह्वान किया की रक्षा बन्धन पर भाई की कलाई पर राखी बांधते समय यह वचन अवश्य ले की वह सिर्फ उसकी ही नही उसकी जेसी अनेक बहनो की रक्षा भी करोगे जो मुसीबत में दिखाई दे। कार्यक्रम के प्रारम्भ में भारतमाता के चित्र पर पुष्पहार अर्पित कर दीप प्रज्वलित किया गया। कार्यक्रमों की अध्यक्षता संस्था निदेशक शिवहरि शर्मा और हरिवल्लभ पालीवाल ने की। वात्सल्य परिवार की तरफ से वात्सल्य सहयोग- एक पवित्र संकल्प और वात्सल्य ग्राम की जानकारी देते हुए संस्था के मधुप्रकाश लड्ढा ने धन्यवाद ज्ञापित किया गया। इस अवसर पर योगिता दीदी, कृष्णा दीदी, भेरूलाल कच्छारा, हरीश सोनी, मोहन लाल, राकेश गौड़, सज्जन सिंह राव, भीमराज चौधरी, आकाश सहलोत, राधा गौड़, किशन सिंह राजपूत, खुशकमल कुमावत सहित कई नगर के कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

error: Content is protected !!