राजकीय चिकित्सालय में रक्त की हेराफेरी

हिन्डौन सरकारी अस्पताल में खून बेचने का गौरखधंधा
सामाजिक संगठनों ने एसडीएम को ज्ञापन देकर किया खुलासा
करौली जिला प्रशासन ने मामले में साधी चुप्पी, अभी तक नहीं हो रही कार्रवाई

Hindauncityphoto1-Hospitalnewsहिन्डौन सिटी, 12 सितंबर। हिण्डौन के राजकीय चिकित्सालय में रक्त की
हेराफेरी, दुरूपयोग करने के मामले में राष्ट्ररक्षा वाहिनी के
कार्यकर्ताओं ने उपजिला कलेक्टर कैलाश शर्मा को ज्ञापन देकर खुलासा करते
हुए उच्च स्तरीय जांच की मांग की है।इधर करौली जिला प्रशासन ने अभी तक इस
मामले में चुप्पी साध कर कोई कार्रवाई नहीं की है।
संगठन के विपिन जोशी व विजय पाण्डे ने दिए ज्ञापन में आरोप लगाकर बताया
कि हिण्डौन के सरकारी अस्पताल में वार्ड बॉय मोहनसिंह की पत्नी शांति
देवी को पेट दर्द के उपचार के लिए भर्ती कराया गया तथा उस महिला का 10
सितंबर को आॅपरेशन किया गया। शिकायत में लिखा गया है कि इस दौरान अस्पताल
से एक यूनिट ब्लड महिला के लिए जारी किया गया लेकिन उसे ब्लड चढाया नहीं
गया तथा रक्त को उस महिला के स्थान पर किसी अन्य मरीज को चढा दिया गया।
संगठन के कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को मामले में एसडीएम को ज्ञापन देकर
उच्च स्तरीय जांच कराने की मांग की है। उनका आरोप है कि आरोपी डाक्टर के
द्वारा महिला के नाम पर रक्त को जारी करा लिया गया तथा उसे निजी नर्सिंग
होम में बेच दिया गया है। उन्होने बताया कि सरकारी अस्पताल में खून की
कमी बताते हुए मरीजों को एक ओर रैफर किया जाता है वहीं दूसरी ओर अस्पताल
में संकलित रक्त की अनियमतिता के साथ हेराफेरी की जाती है।
मामले में आरोपी चिकित्सक डाॅक्टर कमलेश गर्ग ने बताया कि महिला को 7
सितंबर को अस्पताल में भर्ती कराया गया तथा महिला के कमजोर होने के कारण
एक यूनिट रक्त जारी करवाकर रक्त को चढाया गया है। जिसके बाद महिला के
गर्भाशय का आपरेशन किया गया है। उन्होने बताया कि रक्त नहीं चढाने के
आरोप निराधार हैं।
मामले में उपजिला कलेक्टर कैलाश चंद्र शर्मा ने बताया कि शिकायत मिलने के
बाद मामले में पीएमओ डाक्टर नमोनारायण मीणा को नोटिस जारी कर जबाव मांगा
गया है तथा जांच के बाद यदि कोई दोषी पाया जाता है तो उसके खिलाफ सख्त
कार्यवाही की जायेगी।
इधर मामले में अस्पताल के पीएमओ डाॅक्टर नमोनारायण मीणा ने बताया कि
मरीज के लिए रक्त जारी किया गया था जो कि उसे चढाया गया है। जबकि मीडिया
के सामने कैमरे पर महिला के पति वार्ड व्याय मोहन सिंह ने बताया कि ब्लड
नहीं चढ़ा है। गौरतलब है कि इस मामले की खबर एक टीवी चैनल ने
ब्रेकिंग की थी और सामाजिक संगठनों ने आगे बढ़कर

मामले में विरोध जताया
है।
कपिल गुप्ता
हिन्डौन सिटी

1 thought on “राजकीय चिकित्सालय में रक्त की हेराफेरी”

  1. Poore prakaran KI jaanch KI Jaye
    Vipin Kumar joshi
    Distt president
    P.y.w.s.
    Karauli
    9983569134
    99529488916
    &
    Distt president
    Yuva prakosth
    Rashtya raksha vahini
    Karauli
    &
    Distt media prabhari
    Bhartiya sawarna sanghthan
    Karauli
    Raj

Comments are closed.

error: Content is protected !!