पाक विस्थापितों को मिलेगी भारतीय नागरिकता

सात साल से भारतीय नागरिकता का इंतजार कर रहे पाक विस्थापित परिवारों के लिए खुशखबरी है। केन्द्र सरकार ने श्रीगंगानगर जिले में रह रहे पाक विस्थापितों को भारतीय नागरिकता देने को हरी झंडी दे दी है। यह प्रक्रिया अगले सप्ताह शुरू होगी।

केंद्र सरकार ने फर्जीवाड़ा रोकने और पूरी प्रक्रिया में तेजी लाने के लिए इस बार सारी प्रक्रिया ऑनलाइन कर दी है, यानी आवेदन से लेकर रिपोर्ट भेजने तक का सारा काम ऑनलाइन होगा। माना जा रहा है कि कुछ महीने बाद केन्द्र सरकार सभी को भारतीय नागरिकता से जुड़े प्रमाण-पत्र जारी कर देगी।

भारतीय नागरिकता देने की यह प्रक्रिया 8 साल बाद शुरू होने जा रही है। इसी तरह से पिछले दिनों जोधपुर में रह रहे पाक विस्थापितों को भी नागरिकता का निर्णय हुआ है।

error: Content is protected !!