सोहराबुद्दीन केस में सीबीआई की पैनी नजर

चर्चित सोहराबुद्दीन शेख फर्जी मुठभेड़ मामले की तफ्तीश में जुड़ी सीबीआई जल्द ही इस मामले में पूरक आरोप-पत्र पेश कर सकती है। सूत्रों के मुताबिक, इसमें सीबीआई राजस्थान के राजनेताओं पुलिसकर्मियों और अधिकारियों के नाम जोड़ सकती है। इसका प्रमुख कारण मुठभेड़ का पूरा षड्यंत्र राजस्थान में ही रचा जाना बताया जा रहा है।

सीबीआई की कसरत के बारे में मिले संकेतों के बाद राजस्थान के नेता एवं अफसरों में हड़कम्प मचा है। घटना के दौरान गुजरात भाजपा के प्रभारी रहे ओमप्रकाश माथुर पर सीबीआई की नजर पहले से ही है। कुछ अफसरों पर भी नजर है।

सूत्रों के मुताबिक इसके अलावा आंध्रप्रदेश पुलिस को सोहराबुद्दीन शेख, उसकी पत्नी कौसरबी और तुलसी प्रजापति को गुजरात पुलिस की ओर से अपहृत किए जाने में मददगार साबित होने के मामले में आरोपी बनाया जा सकता है।

error: Content is protected !!