सांसद कक्ष में हुई जनसुनवाई

IMG_20151027_133357361राजसमन्द। सांसद और भाजपा प्रदेश महामन्त्रीहरिओम सिंह राठौड़ ने कलेक्ट्री स्थित सांसद कक्ष में जनसुनवाई करते हे विभिन्न गावों और शहर से आये लोगों से मुलाक़ात की। संसदीय क्षेत्र मीडिया संयोजक मधुप्रकाश लड्ढा ने बताया की दोपहर 12 बजे जनसुनवाई के दौरान लवाणा ग्राम से आये ग्रामवासियों के प्रतिनिधिमण्डल ने आबादी और बिलानाम जमीन कब्जा जमाने वाले व्यक्ति ने झूठी रिपोर्ट करा कर गाँव वालो के खिलाफ मुकदमा कर दिया हे जिसकी निष्पक्ष जाँच कराई जाय । प्रतिनिधिमण्डल का नेतृत्व प्रधान पति रामलाल कुमावत, इकाई अध्यक्ष श्याम लाल कुमावत, अम्बालाल, मोहन लाल कुमावत ने किया। देवथड़ी ग्राम के गणेश पालीवाल ने शौचालय और सामुदायिक भवन की मांग रखी। राजनगर से आये लोगों के समूह ने पिछले दिनों संत के देवलोकगमन के दौरान हुए विवाद में प्रशासन द्वारा जबरदस्ती मुकदमे दर्ज करने की बात कही जिस पर सांसद ने तुरन्त जिला कलक्टर से बात कर मीटिंग करने के निर्देश दिए। इस दौरान पूर्व पार्षद बद्रीलाल भोई, पार्षद हिम्मत मेहता, मनोहर तेली, नवनीत लड्ढा, गंगाराम भोई, नर्बदा शंकर पालीवाल, लिलेश खत्री ने विवाद के दौरान की गई वीडियोग्राफी देख कर ही किसी के खिलाफ प्रशासन द्वारा कार्यवाही करने की मांग की गई। सुनवाई के दौरान सफाई, बिजली और पानी की समस्या प्रमुख रूप से उभर कर आई। 3 बजे बाद सांसद राठौड़ साध्वी ऋतम्भरा की शिष्या शगुन ज्योति के मुखारविंद से लाल बाग़ नाथद्वारा के पास हो रही कथा में सम्मिलित हुए।

error: Content is protected !!