यातायात पुलिस का कीर्तिमान, इस वर्ष 15 लाख का जुरमाना वसूला

badmer newsबाड़मेर / बाड़मेर ने इस वर्ष नया कीर्तिमामं स्थापित करते हुए गत साल के मुकाबले पांच गुना ज्यादा जुरमाना वसूल किया व्ही दस हज़ार से अधिक चालान काटे जो पुलिस रिकॉर्ड में अब तक का सर्वाधिक आंकड़ा हैं ,पुलिस अधीक्षक परिस देशमुख के निर्देशानुसार यातायात प्रभारी आनंद कुमार ने अपने सहयोगी टीम के साथ बाड़मेर की जनता को यातायात नियमो की पूर्ण जानकारी उपलब्ध करने के साथ सख्ती से हेलमेट अनिवार्यता लागू कराई ,वाही पुलिस महकमे को जुर्माने के रूप में बड़ी राशि भी उपलब्ध कराई ,

प्रभारी आनंद कुमार ने बताया की गत वर्ष यातायात पुलिस बाड़मेर द्वारा तीन हज़ार छ सत्ताईस चालान काटे गए इससे पुलिस विभाग को करीब तीन लाख उन्नीस हज़ार नौ सौ सत्तर रूपये की राशि जुर्माने के रूप में प्राप्त हुई ,वाही इस वर्ष पुलिस अधीक्षक परिस देशमुख के निर्देशानुसार बाड़मेर यातायात पुलिस ने दस हज़ार सात सौ चौरानवे चालान काट चौदह लाख छिहत्तर हज़ार पचास रुपये की राशि जुर्माने के रूप में वसूल की ,जो अब तक की सर्वाधिक राशि हैं उन्होंने बताया की काटे गए चलानो में पिच्यासी चलन एम वी एक्ट और छ सौ बावन पुलिस एक्ट में काटे गए शेष यातायात नियमो के उल्लंघन केतहत काटे गए ,उन्होंने बताया की इस साल यातायात अभियान सुचारू रूप से चला जिससे आम जन में हेलमेट के प्रति जागरूकता आई करीब सौ फीसदी लोग हेलमेट का उपयोग करने लगे ,उन्होंने बताया की यातायात कर्मियों की निष्ठां और कर्तव्य परायणता के चलते बाड़मेर यातायात पुलिस को बड़ी सफलता हासिल हुई ,सहायक गोपाल सिंह कोटडिया का कार्य बेहद सराहनीय रहा उनकी मॉनिटरिंग ने यातायात नियमो को पालना में महत्ती भूमिका निभाई ,बाड़मेर यातायात पुलिस के लिए यह वर्ष उपलब्धियों से भरा रहा ,

chandan singh bhati

error: Content is protected !!