वात्सल्य समिति की बैठक

rajsamand samacharराजसमन्द। वात्सल्य समिति राजसमन्द की बैठक आवरी माता मंदिर किशोरनगर पर आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता करते हुए सज्जन सिंह राव ने वात्सल्य ग्राम में आयोजित होने वाली कथा के विस्तृत कार्यक्रम की रुपरेखा को प्रस्तुत किया और ज्यादा से ज्यादा संख्या में वृन्दावन पहुँचने का आह्वान किया। संस्था की तरफ से आयोजित होने वाले वात्सल्य महोत्सव एंव श्री मद् भागवत कथा का आयोजन 16 फ़रवरी से 22 फ़रवरी तक होगा। वात्सल्य समिति के सह सचिव मधुप्रकाश लड्ढा ने बताया की वात्सल्य महोत्सव में वात्सल्य ग्राम के चतुर्थ चरण के नवनिर्मित भवन माँ कलावती पालयम, कन्या छात्रावास, मंगलमानस, कृष्णा ब्रह्मरतन विद्यामंदिर, आवासीय इकाई, मीरा माधव निलयम का लोकार्पण किया जाएगा। वात्सल्य महोत्सव और कथा में देश के बड़े संत और गणमान्य भी उपस्थित रहेंगे। महोत्सव में राजसमन्द से भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु भाग लें जिसके लिये प्रचार प्रसार किया जा रहा हे। बैठक में हेमेन्द्र खत्री, राकेश गौड़, भगवतीलाल अजमेरा, पुष्पेन्द्र सिंह चुण्डावत, भगवती पालीवाल सहित कई सदस्य उपस्थित थे।

error: Content is protected !!