केयर्न इंडिया और राजवेस्ट के सी एस आर बजट को सार्वजनिक करने की मांग को लेकर ग्रुप फॉर पीपुल्स ने दिया धरना ,मुख्यमंत्री के नाम भेजा ज्ञापन ,सभापति ने किया समर्थन
बाड़मेर / तेल गैस खोज में कार्यरत केयर्न इंडिया और बिजली उत्पादन में कार्यकर रही राजवेस्ट भादरेश के सी एस आर बजट को सार्वजनिक करने और बजट का उपयोग बाड़मेर की जनता के हितार्थ उपयोग करने की मांग को लेकर ग्रुप फॉर पीपुल्स ने बुधवार को कलेक्ट्रेट परिसर के सामने एक दिवसीय धरना दिया ,मुख्यमंत्री के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन सुपुर्द किया ,धरने में संयोजक चन्दन सिंह भाटी ,अध्यक्ष अक्षयदान बारहट ,अनिल सुखानी ,बाबू भाई शेख ,पारषद नरेश देव सारण ,दिलीप सिंह गोगादेव ,एडवोकेट अमित बोहरा ,रमेश कड़वासरा ,दुर्जन सिंह गड़ीसर ,प्रवीण सिंह आगोर ,हिन्दू सिंह तामलोर ,रणवीर सिंह भादू ,किशन सिंह राठोड ,ललित छाजेड़ ,रोशन खान बालोतरा ,हितेश मुददा,स्वरुप सिंह भाटी ,छोटू सिंह पंवार ,नरेंद्र खत्री ,गजेन्द्र सिंह खारा ,भोम सिंह बलाई ,नरपत सिंह राजपुरोहित ,सहित सेकड़ो लोगो ने शिरकत की ,संयोजक चन्दन सिंह भाटी ने बताया की आठ सूत्री मानगो को लेकर धरना दिया गया ,उन्होंने बताया की ग्रुप फॉर पीपुल्स ने ज्ञापन में लिखा की दोनों कंपनिया सी एस आर बजट में जमकर भरषटाचार कर बाड़मेर की जनता को विकास से वंचित रख रही हैं ,ग्रुप ने मांग राखी हैं की कैयर्न और राजवेस्ट इकाईयां स्थापना से अब तक इस मद में किये गए खर्च का ब्यौरा जनता के बीच सार्वजनिक करे ,साथ ही किन किन संगठनो को कितना कितना बजट जारी किया ,उसका उपयोग कहाँ हुआ ,उससे कौन और कितने लोग लाभान्वित हुए की सूचि सार्वजनिक की जाए ,साथ ही दोनों कंपनिया आगामी साल की विकास की कार्य योजना बनाकर जनता के बीच सार्वजनिक करे ,उन्होंने बताया की सी एस आर की कार्य योजना में ग्राम सभाओ में लिए गए विकास कार्यो के प्रस्तावों को भी सुमार करे ,साथ ही नगर परिषद के विकास कार्य सी एस आर कार्य योजना में शामिल करे ,उन्होंने बताया की सी एस आर कमिटी में स्थानीय लोगो की भागीदारी सुनिश्चित की जाए ,अध्यक्ष अक्षयदान बारहट ने बताया की ग्रुप की मांगो पर गौर नही किया गया तो ग्रुप इसे जन आंदोलन का रूप देगी ,प्रधानमंत्री को पोस्टकार्ड लिखे जाएंगे ,जनता के बीच हस्ताक्षर अभियान ,भूख हड़ताल शांति मार्च ,धरने प्रदर्श किये जायेंगे ,बाड़मेर की जनता को उनका अधिकार दिलाना मुख्य उद्देश्य हैं ,
अंत ने धरने के बाद जिला कलेक्टर सुधरी कुमार शर्मा को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सुपुर्द किया गया ,जिला कलेक्टर ने आश्वस्त किया की ग्रुप की मांगे जनता के हितार्थ हैं ,सी एस आर की आगामी बैठक में प्रमुखता से इन मुद्दो पर वार्ता की जाएगी ,जनता के विकास में राशि कर्च हो तय किया जाएगा ,इधर सभापति लूणकरण बोथरा ग्रुप फॉर पीपुल्स की मांगो के समर्थन में आये उन्होंने कहा की कम्पनियो को जनता को गुमराह करना बंद कर विकास को प्राथमिकता देनी होगी ,उन्होंने मुख्यमंत्री को पात्र लिख नगर परिषद के विकास कार्यो के प्रस्ताव सी एस आर करयोजना में शामिल करने की मांग की ,इधर युवा मंडलों ने ग्रुप फॉर पीपुल्स के इस अभियान को समर्थन देकर चेताया की कंपनिया बंदरबाट और कमीशनखोरी बंद कर जनता के विकास में राशि खर्च करे ,नेहरू युवा केंद्र के समन्वयक ओम प्रकश जोशी ने ग्रुप की मांगो को खुलकर समर्थन किया ,शिव सेना के जिला प्रमुख बसंत खत्री ,अम्बेडकर विकास समिति के भंवर लाल मेघवाल ने भी धरना स्थल पहुंच समर्थन किया।