भामाशाह योजना: भामाशाह सीडिंग शिविर

ग्राम पंचायत काबरा एवं राजियावास में शिविर 18 फरवरी से
beawar samacharब्यावर, 17 फरवरी। भामाशाह योजना के तहत नकद व गैर नकद लाभ भामाशाह प्लेटफाॅर्म के माध्यम से पात्रा व्यक्ति व परिवार को सुनिश्चित करने हेतु सीडिंग का कार्य पूर्ण किया जा रहा है। जिसके तहत जवाजा पंचायत समिति की ग्राम पंचायतों में निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार भामाशाह नामांकन शिविर आयोजित किए जा रहे हैं।
विकास अधिकारी श्री विजयसिंह रावत ने बताया कि पंचायत समिति जवाजा की ग्राम पंचायत नाईकला एवं गोहाना में 16 व 17 फरवरी को भामाशाह सीडिंग शिविर आयोजित हुए। इसी क्रम में ग्राम पंचायत काबरा व राजियावास में 18 व 19 फरवरी को भामाशाह सीडिंग शिविर का आयोजन होगा। उन्होंने बताया कि भामाशाह सीडिंग शिविर में बड़ी संख्या में ग्रामवासी आवश्यक दस्तावेज समेत उपस्थित होकर सीडिंग संबंधी कार्य में सहभागी बन रहे हैं। –00–
केन्द्रीय विद्यालय में प्रवेश हेतु
आवेदन पत्रा 10 मार्च तक जमा होंगे
ब्यावर,17 फरवरी। केन्द्रीय विद्यालय ब्यावर में कक्षा प्रथम हेतु प्रवेश पंजीकरण प्रारम्भ हो गया है। प्रवेश हेतु आवेदन प्रपत्रा 10 मार्च 2016 तक जमा कराये जा सकेंगे।
प्राचार्य केन्द्रीय विद्यालय के अनुसार कक्षा प्रथम में प्रवेश के समय बच्चे की आयु 31 मार्च 2016 को 5 से 7 वर्ष के बीच होनी चाहिए। अनुसूचित जाति,अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग, विकलांग सन्तान, इकलौती कन्या आदि श्रेणी से संबंधित बच्चे के नाम का प्रमाण पत्रा राजपत्रित अधिकारी से सत्यापित कराकर आवेदन पत्रा के साथ लगाना होगा। जिसके माध्यम से नियमानुसार आरक्षण देय होगा। पंजीकरण के लिए आवेदन विद्यालयकर्मी श्याम लाल से लिये व जमा करवाये जा सकेंगे।
–00–

सहकारी बैंकोें में होगी कोर बैंकिंग व्यवस्था मजबूत
ब्यावर, 17 फरवरी। सहकारिता विभाग द्वारा बज़ट घोषणा की अनुपालना में सहकारी बैंकों में कोर बैंकिंग को मजबूत किया जा रहा है, साथ ही काश्तकारों को ़़ऋण वितरण, एटीएम सुविधा एवं अन्य विकास के कार्याें को क्रियान्वित किया जा रहा है जिसके तहत उप रजिस्ट्रार सहकारी समितियां ब्यावर इकाई के अन्तर्गत भी महत्वपूर्ण कार्य हुए हैं।
उप रजिस्ट्रार सहकारी समितियां श्री मोहम्मद रज्ज़ाक ने बताया कि सहकारिता विभाग द्वारा बज़ट घोषणाओं की अनुपालना में महत्वपूर्ण कार्य किये गए हैं जिसके तहत सहकारी बैंकों की कोर बैंकिंग प्रणाली को मजबूत किया जा रहा है जिससे सरकारी योजनाओं के लाभार्थियों को सुविधाएं मिल सके। उन्होंने बताया कि भामाशाह योजना के तहत अजमेर सेन्ट्रल काॅ-ओपरेटिव बैंक लिमिटेड अजमेर को कोर बैंकिंग प्रणाली से जोड़ने के लिए सहकारी बैंक द्वारा 15 फरवरी से 15 मार्च 2016 तक पुराने खातों के केवाईसी नाॅर्मस पूर्ण किये जा रहे हैं। साथ ही इस योजना के तहत पात्रा काश्तकारों के नये खाते ग्राम सेवा सहकारी समितियों में खोले जा रहे हैं।

कहीं भी, किसी भी समय भुगतान व हस्तान्तरण
सहकारी बैंकों में कोर बैंक प्रणाली को मजबूत कर अब कहीं भी, किसी भी समय भुगतान व राशि हस्तान्तरण के लिए एनईएफटी, आरटीजीएस एवं एसएमएस सुविधा उपलब्ध करवायी जाएगी, साथ ही अटल सेवा केन्द्रों पर एटीएम सुविधा प्रारम्भ की जा रही है। उल्लेखनीय है कि केन्द्रीय सहकारी बैंक लिमिटेड अजमेर कार्यालय पर एटीएम सुविधा प्रारम्भ की जा चुकी है।
सहकारी बैंकों में ब्रान्डेड रूपे कार्ड को भामाशाह योजना से जोड़ा जा रहा है जिससे रूपे कार्डधारक भामाशाह, महात्मा गांधी नरेगा योजना के तहत भुगतान, पेंशन एवं छात्रावृत्ति आदि की सुविधाओं का लाभ प्राप्त कर सकेंगे। रूपे कार्ड से सहकारी बैंक के एटीएम कार्ड के साथ अन्य बैंकों के एटीएम से भी भुगतान व आहरण की सुविधा उपलब्ध है, साथ ही केन्द्रीय सहकारी बैंकों के बीसीए व मिनी एटीएम मशीन से भी ग्रामीण किसानों व खाताधारकों को सुविधाएं दी जाएगी।
गोदाम निर्माण व मरम्मत की राशि स्वीकृत
उप रजिस्ट्रार सहकारी समितियां श्री मोहम्मद रज्ज़ाक ने बताया कि सहकारिता विभाग द्वारा वर्ष 2015-16 के बज़ट घोषणा की अनुपालना में ब्यावर इकाई के अधीन ग्राम सेवा सहकारी समिति गोरधा, बसन्त बघेरा (केकड़ी), शेरगढ़ (मसूदा) एवं बड़ाखेड़ा (जवाजा) में नये गोदाम के निर्माण हेतु प्रस्ताव स्वीकृत कर 40 लाख रूपये की राशि प्राप्त हो चुकी है और निर्माण कार्य प्रारम्भ किया जा चुका है। साथ ही ग्राम सेवा सहकारी समिति बराखन, किशनपुरा(जवाजा) के लिए गोदाम मरम्मत हेतु 2-2 लाख रूपये भी स्वीकृत किये गए हैं।
बिना ब्याज का ऋण वितरण
उप रजिस्ट्रार सहकारी समितियां श्री मोहम्मद रज्ज़ाक के अनुसार सहकारिता विभाग द्वारा बज़ट घोषणा की अनुपालना में अजमेर सेन्ट्रल काॅ-ओपरेटिव बैंक लिमिटेड के माध्यम से काश्तकारों को बिना ब्याज के 392 करोड़ रूपये का ऋण वितरण का लक्ष्य था, जिसे शत-प्रतिशत पूर्ण कर लिया गया है। इसी क्रम में ब्यावर इकाई के अन्तर्गत केकड़ी सहकारी भूमि विकास बैंक को 150 लाख रूपये के ऋण पर 5 प्रतिशत ब्याज अनुदान सरकार द्वारा दिया जा रहा है। –00–

error: Content is protected !!