मायड़ भाषा दिवस पर आज होंगे कई कार्यक्रम

badmer newsबाड़मेर / अखिल भारतीय राजस्थानी भाषा मान्यता संघरशा समिति बाड़मेर द्वारा मायड़ भाषा दिवस पर रविवार को कई कार्यक्रम आयोजित किये जाएंग।समिति से जिला सह संयोजक नरेश देव सारण ने बताया की रविवार को विश्व मातृ भाषा दिवस को मायड़ भाषा के रूप में मनाया जाएगा ,उन्होंने बताया की समिति की और से स्थानीय डाक बंगलो में शाम तीन बजे विचार गोष्ठी का आयोजन किया जाएगा ,समिति के प्रदेश उप पाटवी चन्दन सिंह भाटी ने बताया की राजस्थानी भाषा को संवेधानिक मान्यता को लेकर गोष्ठी में विचार विमर्श किया जाएगा ,

सी एस आर के बजट को सार्वजनिक करने को लेकर आम जनता के बीच चलेगा
बाड़मेर ग्रुप फॉर पीपुल्स द्वारा कैरन इंडिया और राजवेस्ट कम्पनियो के सी एस आर बजट को सार्वजनिक करने सहित आठ सूत्री मांगो को लेकर एक दिवसीय धरने के बाद अब आंदोलन को गति देते हुए आम जनता के बीच हस्ताक्षर अभियान शुरू किया जाएगा ,ग्रुप संयोजक चन्दन सिंह भाटी नेबताया की सी एस आर बजट की धांधली राज्य और केंद्र सरकार के साथ केयर्न के सीईओ और राजवेस्ट के निदेशक सज्जन जिंदल तक पहुँच चुकी हैं ,राज्य सरकार की और कल पेट्रोलियम राज्य मंत्री राजकुमार रिणवा ने सी एस आर बजट में धांधली की बात स्वीकार चुके हैं,ऐसे में ग्रुप अब वृहद स्तर पर ५० मीटर लम्बे कपडे के बैनर पर हस्ताक्ष अभियान शुरू करेगा ,ग्रुप के वरिष्ठ सदस्य अनिल सुखानी ने बताया की ओर कार्यक्रम की रूप रेखा तय की जा चुकी हैं ,मार्च के पहले सप्ताह से प्रत्येक गाँव में बैनर पहुँच जायेंगे कार्यकर्ताओ के साथ ,

हल्ला बोल होगा भरष्ट अधिकारियो के कार्यालय के आगे
बाड़मेर ग्रुप फॉर पीपुल्स बाड़मेर सरकारी दफ्तरों में चल रहे भरषटाचार को रोकने के उद्देश्य से सबसे ज्यादा भ्रष्ट सरकारी कार्यालय के आगे हल्ला बोल कार्यक्रम चलाएगा ,ग्रुप संयोजक चन्दन सिंह भाटी ने बताया की बाड़मेर शहर में ऐसे चार सर्वाधिक भ्रष्ट अधिकारियो को चिन्हित किया गया हैं ,इन भ्रष्ट अधिकारियो के कार्यालय के आगे ढोल थाली बजा कर भरष्टाचार बंद करने का आह्वान किया जायेगा ,

error: Content is protected !!