अम्बेडकर एसटी प्रथम छात्रावास में कक्षा 12 वीं का विदाई समारोह

badmer newsबाड़मेर। राजकीय अम्बेडकर एसटी प्रथम छात्रावास में 12 वी कक्षा क विदाई समारोह एवं वार्षिकोत्सव धूमधम से मनाया गया। कार्यक्रम में डॉ. बीआरर अम्बडेकर को अतिथियों द्वारा दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया। बाद में 12 वी कक्षा के विदा हेने वाले विद्यार्थियों को अतिथियों द्वारा तिलक लगाकर एवं मुॅह मीठाकर कर विदा किया। कार्यक्रम को मुख्यअतिथि (जि.प.स.) किषनलाल सोमाणी ने छात्रों को सम्बोधित करते हुए कहा कि कक्षा के विदा होने वाले विद्यार्थियों को अपने निर्धारित लक्ष्य को पूरा करे एवं अपने माता-पिता के सपनों को फल करें। लाखाराम ढोक भील युवा संस्थान के चौहटन ब्लॉक अध्यक्ष ने सम्बोधित करते हुए कहा कि षिक्षा ही जीवन का आधार अपनी 12 वी कक्षा अच्छों अंको में उतीर्ण कर उच्च षिक्षा में प्रवेष करें। पूर्व थानेदार दुर्गाराम सोमाणी छात्रों को सम्बोधित करते हुए बताया की अपना लक्ष्य बड़े अधिकारी आईएएस और आरएएस बनकर अपने समाज का नाम रोषन करे। नवल किषोर लीलावत ने बताया की डॉ. बी. आर अम्बडेकर के विचारों पर चलने की बात कही। और अपने आरक्षण का लाभ उठाये। एक लवय युवा छात्र संगठन के जिलाध्यक्ष सुरेष वाघेला ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कह कि एकलवय की तरह बनकर अपना लक्ष्य निर्धारित करें और आईएएस आरएएस बनकर माता-पिता एवं समाज का नाम रोषन करें। कार्यक्रम में भील युवा संस्थान जिलाध्यक्ष वीरमदेव दरूड़ा, मांगीदेवी, जोगाराम मंगल, आम्बाराम भील, नखतारम भील एवं छात्रावास सचिव खीमाराम भील, सखीराम बाखासर एवं उपसचिव मेहरूराम एवं समस्त छात्र उपस्थित थे। अंत में कार्यक्रम छात्रावास अधिक्षक महेन्द्रसिंह ने कार्यक्रम में आये अतिथियों का आभार जताया।
खीमाराम भील
8003255998

error: Content is protected !!