संत रैदास महान व्यक्तित्व के धनी – फुलवारिया

संत रविदास की 639 वीं जयंति हर्षोल्लास से मनाई
badmer newsबाड़मेर। संत रविदास संस्थान बाड़मेर के तत्वावधान में कच्ची बस्ती जोगीयों की दड़ी में संत षिरोमणी रविदास की 639 वीं जयंति माघ पूर्णिमा सोमवार को मनाई गई। कार्यक्रम का शुभारम्भ संस्थान के अध्यक्ष भैरूसिंह फुलवारिया द्वारा संत रैदास की तस्वीर पर माल्यापर्ण व पुष्प अर्पित कर किया गया। इस अवसर पर फुलवारिया ने कहा कि संत षिरोमणी रविदास का जीवन हमारे लिये प्रेरणास्त्रोत है। संत महान व्यक्तित्व के धनी थे। उन्होनें हमेषा मानव समुदाय में छुआछुत प्रथा को मिटाने के लिये भरपूर प्रयास किया। अपना पुरा जीवन गरीब शोषित वर्ग के उत्थान एवं सेवा में समर्पित कर दिया। हमें उनके बताये गये आदर्षो को अपने जीवन में आत्मसात करने का संकल्प लेना चाहिए। इस अवसर पर कच्ची बस्ती जोगीयों की दड़ी में जरूरतमंद असहाय वृद्ध गरीब महिलाओं को कम्बल, शॉल व अनाज वितरण किया गया।
इस अवसर पर पूर्व पार्षद मंजू देवी फुलवारिया, दिनेष गोसाई, अकरम कुरेषी, मोडाराम, दिलीप, भगवानदास, ईष्वरदास, मूलाराम, मिश्रीमल, बाबुलाल सहित सैकड़ों भक्तगण उपस्थित रहे। अंत में जात-पात पुछने न कोय, हरि भजे तो हरि का होय संत रविदास के जीवन पर आधारित पोस्टर का भक्तगणों को वितरण किये।
भैरूसिंह फुलवारिया
अध्यक्ष
संत रविदास संस्थान, बाड़मेर
मो. 9413183704

error: Content is protected !!