मुख्यमंत्री ने ग्रुप को किया आश्वस्त, जैसलमेर में शीघ्र नियुक्त होंगे चिकित्सक

vasundhara 7जैसलमेर . सरहदी जिले जैसलमेर के राजकीय चिकित्सालय में चिकित्सक लगाने और चिकित्सालय के आधिनीकरण के लिए विशेष बजट की मांग ग्रुप पीपुल्स बाड़मेर जैसलमेर द्वारा मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे से की गयी थी ,वसुंधरा राजे ने इस मांग को प्राथमिकता देते हुए जैसलमेर में शीघ्र चिकित्सको की नियुक्ति और अस्पताल के आधुनिकरण के लिए विशेष बजट जारी करने की बात कही ,ग्रुप फॉर पीपुल्स के संयोजक चन्दन सिंह भाटी को मुख्यमंत्री के संयुक्त सचिव आर के गुप्ता ने दूरभाष पर फोन करके मुख्यमंत्री का सन्देश देते हुए बताया की मुख्यमंत्री ग्रुप की मांगो पर गंभीरता से विचार विमर्श कर रही हैं ,जैसलमेर में चिकित्सको की समस्या के समाधान पर विशेष ध्यान देकर जल्द नियुक्तिया दी जायेगी साथ ही ग्रुप के सुझाव को ध्यान में रख बजट में जवाहर चिकित्सालय के आधुनिकरण पर विशेष बजट का प्रावधान किया जायेगा ,गुप्ता ने बताया की मुख्यमंत्री जल्द जैसलमेरवासियो को स्वास्थ्य सेवाओ की सौगात देगी ,

ग्रुप की और से मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे को व्यक्तिश सन्देश के जरिये और ज्ञापन के जरिये चिकित्सा क्षेत्र में हो रही असुविधा से रूबरू कराया था ,वसुंधरा राजे के बिहोप पे संयुक्त सचिव ने बुधवार को यह जानकारी ग्रुप को उपलब्ध कराई ,

error: Content is protected !!