बाड़मेर में रिफायनरी लगाना घाटे का सौदा बताकर रोकना दुर्भाग्यपूर्ण

Bhairu Singhबाड़मेर 8 मार्च
बाड़मेर शहर को आरआईयूडीपी योजना अन्तर्गत चतुर्थ चरण में यदि शमिल किया जाता तो शहर की अधूरी सिवरेज लाईन व्यवस्था सुधर सकती थी आषा है कि बजट चर्चा के दौरान बाड़मेर शहर को इस योजना में शामिल किया जायेगा। बाड़मेर में रिफायनरी लगाना घाटे का सौदा बताकर रोकना दुर्भाग्यपूर्ण है।

भैरूसिंह फुलवारिया
सामाजिक कार्यकर्ता
मो 9413183704

error: Content is protected !!