पायलट के बाड़मेर दौरे की तैयारी में जुटे कांग्रेसी

sachinबाड़मेर 10 मार्च / राजस्थान प्रदेष काग्रेंस कमेटी अध्यक्ष सचिन पायलट के आगामी 13 व 14 मार्च को बाड़मेर दौरे के कार्यक्रम को सुचारू एवं सफल बनाने हेतु गुरूवार 10 मार्च को जिला काग्रेंस कमेटी बाड़मेर की आवष्यक बैठक जिलाध्यक्ष फतेह खां की अध्यक्षता में काग्रेंस कार्यालय में आयोजित हुई। बैठक में जिला प्रमुख श्रीमती प्रियंका मेघवाल बाड़मेर प्रधान पुष्पा बेनिवाल, नगर परिषद सभापति लूणकरण बोथरा, उप प्रमुख सोहनलाल चैधरी, जिला उपाध्यक्ष नारायणराम विष्नोई, महामंत्री चैनसिंह भाटी, जगजीवन राम सिंधी, सोनाराम टांक, युथ काग्रेंस लोकसभा अध्यक्ष ठाकराराम माली,उपाध्यक्ष लक्ष्मणसिंह गोदारा, नगर अध्यक्ष दमाराम माली, युथ कांग्रेस प्रदेष महासचिव उतम राठौड़, सेवादल मुख्य संगठक नरसींगराम मेघवाल, एनएसयूआई जिलाध्यक्ष भूराराम सारण, ब्लाॅक अध्यक्ष दिनेष कुलदीप, जिला सचिव खेताराम चैधरी, हसंराज गोदारा मुकनसिंह राजपुरोहित, कार्यकारिणी सदस्य मोहनलाल सोलंकी, नरेषदेव सहारण, विनोद लोढा, अनुसूचित जाति विभाग जिलाध्यक्ष श्रवण कुमार चंदेल,, अनुसूचित जन जाति विभाग जिलाध्यक्ष हनुमानराम भील, चिकित्सा प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष डाॅ. मूलचंद चैधरी, कार्यालय सचिव अेामप्रकाष चैधरी, गोपालसिंह राजपुरोहित, दिलीपसिंह गोगादे, सुभान खां, युथ कांग्रेस अध्यक्ष, भूराराम गोदारा काॅलेज छात्रसंघ अध्यक्ष, महेषााम पंचायत समिति सदस्य भभूतसिंह सोढा, बींजाराम गोदारा सेवादल चेतन मेघवाल जिला संयोजक आरजीपीआरएस, अखराम कुमावत, निम्बाराम माली, चन्द्रप्रकाष माली, भानुप्रतापसिंह, मांगाराम मंसुरिया, फरीद खां, सहित कई कांग्रेस पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
बैठक में जिलाध्यक्ष फतेह खां ने आगामी 13 व 14 मार्च को प्रदेषाध्यक्ष सचिन पायलट के कार्यक्रम की जानकारी देते हुए बताया कि 13 मार्च को 1 बजे वायुयान द्वारा जोधपुर पहुंचेगें। वहां से 1ः30 बजे जोधपुर से बाड़मेर के लिए प्रस्थान 2ः30 बजे पर बाड़मेर सीमा पर जिला कांग्रेस द्वारा स्वागत, 4 बजे बायतु में युथ कांग्रेस व एनएसयूआई द्वारा कार्यक्रम में हिस्सा लेगें। 6 बजे बाड़मेर पहुंचकर टाॅउन हाॅल में राजीव गांधी पंचायतीराज संगठन द्वारा जनप्रतिनिधि सम्मेलन को सम्बोधित करेगें एवं रात्रि विश्राम सर्किट हाउस में करेगें। 14 मार्च सोमवार को 8ः30 बजे देताणी के लिए प्रस्थान, 10ः30 बजे खलीफे की बावड़ी में शादी समारोह में शरीक होगें तथा 12 बजे नवातला के लिए प्रस्थान, 4 बजे नवातला बाखासर में आम सभा एवं 6 बजे बुरहान का तला चैहटन में आमसभा को संबोधित करेंगें।
जिलाध्यक्ष ने बताया कि प्रदेषाध्यक्ष सचिन पायलट के बाड़मेर दौरे के मध्य नजर कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए विभिन कमेटियों बनाकर पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी सौंपी गई है। दौरे के प्रचार-प्रसार का जिम्मा यूथ कांग्रेस एवं एनएसयूआई को दिया गया है। टाउन हाॅल में आयोजित जनप्रतिनिधि सम्मेलन की व्यवस्था हेतू नगर परिषद सभापति लूणकरण बोथरा, बाड़मेर प्रधान पुष्पा चैधरी एवं नगर अध्यक्ष दमाराम माली के जिम्मेदारी दी गई है।
जनसंपर्क कमेटी के लिए जिला प्रम ुख श्रीमती प्रियंका मेघवाल, उप जिला प्रमुख सोहनलाल चैधरी, बाड़मेर बालोतरा सभापति लूणकरण बोथरा, रतनलाल खत्री, जिले के सभी प्रधानगण एवं राजीव गांधी पंचायतीराज संगठन संयोजक चेतन मेघवाल को दायित्व सौंपा गया है। बैठक में उपस्थित पदाधिकारियों, जनप्रतिनिधियों एवं कार्यकर्ताओं ने अपने-अपने सुझाव एवं विचार प्रस्तुत किये एवं कार्यक्रम को सफल बनाने का आह्वान किया गया।
जिला प्रमुख श्रीमती प्रियंका मेघवाल ने सभी से आह्वान किया कि 13 व 14 मार्च को प्रदेषाध्यक्ष सचिन पायलट के दौरे को सफल बनाने के लिए कार्यकर्ता अभी से जुट जाएं एवं ज्यादा से ज्यादा आमजन की भागीदारी सुनिष्चित कराने में सहयोग प्रदान करावें।
नगर परिषद सभापति लूणकरण बोथर ने प्रदेषाध्यक्ष के बाड़मेर कार्यक्रम में ज्यादा से ज्यादा भागीदारी निभाने का आह्वान किया। बाड़मेर प्रधान पुष्पा चैधरी ने कांग्रेस संगठन को मजबूत बनाने का आह्वान करते हुए कांग्रेस की रीति नीति का प्रचार-प्रसार करने की बात कही। उपजिला प्रमुख सोहनलाल चैधरी ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को समर्पित होकर पार्टी के लिए कार्य करने एवं संगठन को मजबूत बनाने का आह्वान किया।

फतेह खां
जिलाध्यक्ष
मो 9983246091

error: Content is protected !!