कांशीराम को भारत रत्न देने में भेदभाव कर रही है सरकारें – लोरोली

नोरतराम लोरोली
नोरतराम लोरोली
बहुजन समाज पार्टी के संस्थापक कांशीराम की 82वें जयंती पर डीएएसएफआई के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष नोरतराम लोरोली ने सरकारों पर कांशीराम को भारत रत्न देने में भेदभाव करने का आरोप लगाया.
छात्र संगठन डॉ. अम्बेडकर स्टुडेंट फ्रंट ऑफ इण्डिया (डीएएसएफआई) सीकर के द्वारा आयोजित विचार संगोष्ठी में पूर्व प्रदेश अध्यक्ष लोरोली ने कहा कि जब सरकार अटल बिहारी वाजपेयी को भारत रत्न दे सकती है तो कांशी राम को क्यूं नही? सरकार बहुजन महापुरूषों के साथ भेदभाव कर रही है.
जिलाध्यक्ष जितेन्द्र देवठिया ने कहा कि कांशीराम भारतीय राजनीति में एक करिश्माई नेता थे.उन्होने राजनीति में एक नई विचारधारा का सुत्रपात किया.
कार्यक्रम में प्रवक्ता सुनील देवठिया,दिनेश,चन्द्रप्रकश इत्यादि मौजूद थे.

1 thought on “कांशीराम को भारत रत्न देने में भेदभाव कर रही है सरकारें – लोरोली”

  1. खून भरा है आँखों में…….हम नदी खून की बहा
    देंगे…….
    .कसम बाबा साहेब की भारत को हम……जय भिम राष्ट्र बना
    देगे……
    …बस कुछ समय की बात है……फिर हर एक एक के
    मुँह से…….
    . “जय_भिम” कहला देंगे..
    ???जय भिम ???

Comments are closed.

error: Content is protected !!