नीम हकीमो का फेला सामा्रज्य

सस्ते के नाम पर मची है लूट
falsund newsफलसूण्ड 17 मार्च (जी जोधा) जिले के अंतिम छोर पर आबाद फलसूण्ड का क्षेत्र
जिले से दुर होने व भौगोलिक दष्टि से भी दूर होने के कारण नीम हकीमो को
जाल दिनो दिन बढता जा रहा है तथा दुसरी ओर चिकित्सा विभाग की ओर से इनके
विरूद्व कोई कार्रवाही नहीं होने के कारण इनके हौसले बुलन्द है।
क्षेत्र में लम्बे समय से अपनी जड़े जमाए बैठे नीम हकीम सब तरह का ईलाज
करने कादावा करते है। नीम हकीम स्थानिय भाषा में बोल कर तथा लोगो में
अपनी जान पहचान बढा कर मरीजो को सस्ता ईलाज देने के बात पर गुमराह करके
अपने जाल में फसा लेते है तथा एक चिकित्सक की तरह मरीज को देखकर मरीज के
इंजेक्सन लगाना,डिप चढाना, टीका लगाना तथा प्रसव पीडि़त महिला का प्रसव
तक करवा देते है।यदि कभी कभार मरीज की तबीयत अधिक बिगड़ जाती हैतो उसे
जोधपुर रैफर कर अपने कर्तव्य की इतिश्री कर लेते है।उसके बाद तो उस मरीज
का भगवान ही मालिक है व जोधपुर में उसी अस्पताल में भेजते है जो कमीसन
देता है।
यहां है इनका साम्राज्य-यह क्षेत्र जिले से दूर होने के कारण यह सस्ते
इलाज पर लोगो को इलाज की बात कह कर अपनी गिरफत में लेते है व बड़े गांव व
छोटी छोटी ढाणियो में भी जाकर इलाज करते है।दुर होने के कारण यहां पर समय
पर चिकित्सा विभाग की टीम नहीं पहुंच पाती है।इस कारण यह ग्रामीण क्षेत्र
कमाई का जरिया होने के कारण फलसूण्ड,भीखोड़ाई,पदपपुरा, भणियाणा,बांधेवा,
राजमथाई आदि बड़े गांवो में नीम हकीम निजी अस्पताल की तरह बेड लगाकर
उपचार करते है। इतना ही नहीं न तो इनके पास कोई डिग्री व लाइसेंस है फिर
भी एक चिकित्सक की तरह स्टेथोस्कोप से जांच कर मरीज का उपचार करते है ओर
पर्ची पर दवा लिख कर मरीजो को चिकित्सक होने का दावा करते है।इतना नहीं
अब इन्होने मरीजो को जांच के नाम पर ही लूटना शुरू कर दिया है इसलिए
उन्होने अपने स्थाई जगह पर एक्सरे मशीन,ईसीजी, सोनो ग्राफी मशीन व
प्रयोगशाला लगाकर मरीजो से मोटी रकम ऐठ रहे है। नीम हकीम अपने अडे पर दवा
वितरण भी खुले आम करते है।इतना ही नहीं इनके शिष्य इसी प्रकार ढाणियो में
जाकर हाथ में थैला लेकर मरीज के घर पर ही इलाज करते है।
चिकित्सा विभाग भी कार्रवाही पर खामोश-जिला कलेक्टर की ओर से गठित टीम भी
जिले के नजदीक गांवो में नीम हकीमो के खिलाफ कार्रवाही कर अपने कर्तव्यो
की इतिश्री कर लेते है।दूरस्थ व दुर्गम गंावो में नीम हकीम बेरोकटोक अपना
गोरखंधंधा चलारहे है।इसकी जानकारी विभाग केपास होने के बावजूद भी कोई
कार्रवाही नहीं के कारणइनके हौसले बुलन्द है। नीम हकीमो ने अपनी जड़े
इतनी जमा दी है कि कोई सिकायत भी नहीं कर पाता है। राजनैतिक व सरकारी
महकमो में अफसरो से जान पहचान रखने के कारण इनके विरूद्व कोई कार्रवाही
नहीं हो पाती है।

error: Content is protected !!