अम्बेड़कर जयंति पर होगा रक्तदान शिविर

आयोजित होगा कवि सम्मेलन सहित विभिन्न प्रतियोगिताएं
06अम्बेडकर जयंति समारोह समिति की बैठक स्थानीय नगर परिषद के दीन दयाल उपाध्याय सभागार में संयोजक ताराचंद गोंसाई की अध्यक्षता में आयोजित हुई। समारोह समिति के प्रवक्ता सुरेश जाटोल व प्रेम परिहार ने बताया कि बैठक में 10 अप्रेल को बाबा साहेब अम्बेडकर की जीवनी पर निबंध प्रतियोगिता का आयोजन तरूण सीनीयर सैकण्डरी विद्यालय व जटिया समाज के हनुमान मंदिर में करने का निर्णय लिया गया। वहीं 11 अप्रेल को विशाल रक्तदान शिविर का भी आयोजन किया जायेगा। जाटोल ने बताया कि 12 अप्रेल को नगर परिषद के अम्बेडकर हॉल में विशाल कवि सम्मेलन का आयोजन किया जायेगा। वहीं जयंति की पूर्व संध्या 13 अप्रेल को सांय 7 बजे अम्बेडकर सर्किल पर भव्य आतिशबाजी कर केक काटा जायेगा। वहीं 14 अप्रेल को बाबा साहेब की आदमकत प्रतिमा पर विशाल जनसमुह द्वारा मार्ल्यापण कर जन जागरण रैली निकाली जायेगी। दोपहर 12 बजे भगवान महावीर टाउन हॉल में प्रतिभाओं का सम्मान समारोह के साथ मुख्य समारोह आयोजित होगा। इस अवसर पर पूर्व संयोजक केवलचंद बृजवाल, छगनलाल जाटोल, लक्ष्मण बडेरा, मोहनलाल कुर्डिया, ताराचंद जाटोल, तिलाराम मेघवाल, श्रवण चंदेल, भैरूसिंह फुलवारियां, बाबूलाल गर्ग, तगाराम खती, मोहनलाल सोलंकी, अर्जुन तंवर, चंदन जाटोल, खेतेश कोचरा, शिवलाल जैलिया, हीरालाल खोरवाल, राकेश कुलदीप, मोहनलाल बोस, पूराराम भाटिया, किशन बडारिया सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।
संयोजक तारांचद गोंसाई
मों.9660088838

error: Content is protected !!