हमें आरटेट फैसला चाहिए

राजेश उज्जवल
राजेश उज्जवल
नमस्कार दोस्तो

आज 2013 भर्ती मे चयनित शिक्षक. साथियो का हाल बहुत ही बत्तर स्थिति मे पहुँच गया है !

ये सत्ता मे बैठी भाजपा सरकार बेरोजगारो के साथ जो कर रही है उसे किसी भी स्थिति मे उचित नही ठहराया जा सकता है

आज हमारे (२०१३ मै चयनित शिक्षक संघ्रषशील साथियो ) को कोई नही समझ पायेगा क्या कुछ नही किया जीत के लिए हमने आनंदोलन किए , सरकार के आदेश पर पुलिश के लठ्ठ खाये , कुछ साथियो के केश भी लग गये जो अभी भी पेशी भुगत रहे है !

बेरोजगार होते हुए भी एक -एक रूपया जोडकर हर बार सुपरिम कोर्ट मे अच्छे – वकील कि व्यवस्था की उपेन भाई,
नरेश नामा भाई , जगदीप चाहर ,चुन्नी लाल , उमेश , विश्ना राम , अशोक पीटीदार , संजय, राजेश मीणा, शंकर , ,रोहीत , पुष्पेन्दरा मीणा , राज कुमार , टींकू , सुमेर सिंह ‘गुर्जर’ नवल मीणा राम कुमार मुनडेल और मेरे स्मस्त सक्रीय साथियो जिनका मे नाम नही लिख पाया हम से बेहतर इस केस को शायद ही कोई समझ पाये !

आज मे ज्यादा तो कुछ नही कह पाउगा बस इतना कहना चाहता हुँ अब तक किया है तो थोडा वक्त और सही 6 अर्रेल 2016 की सुनवाई के लिए वकिल कि व्यवस्था और करने का प्रयास करे .
इतिहास मे ये जीत हमारे नाम के बिना कभी याद नही की जाएगी
देलही मे बितायी भुख मे रात और दिन हमे बहुत याद आयेंगे !

उपेन भाई और नरेश नामा भाई बेरोजगारो ने जितना हो सका आपका साथ दिया है आगे भी देगें बस अब आखरी पडाव पर आप धर्य न खोये !

राजेश उज्जवल

फेसबुक वाल से साभार

error: Content is protected !!