लडकी को अगवा कर बलात्कार करने का आरोपी गिरफ्तार

apradh samacharपुलिस थाना दरगाह में दिनांक 17.03.16 को परिवादीया ने अपनी नाबालिक लडकी को साई नाम के लडके द्वारा बहला फुसलाकर ले जाने की रिपोट दी जिस पर मुकदमा नम्बर 38/2016 धारा 363,342 भादस में दर्ज कर अपहृत लडकी एव मुल्जिम की तलाष हेतु करतारसिह हैड कानि मय सुमित कानि महिला कानि बिमला पवार की एक टीम गठित की गई टीम द्वारा मोबाईल लोकेषन के आधार पर अपहृत लडकी को मुम्बई से दस्यतयाब कर लेकर आई आज दिनांक 30.03.16 को दस्तयाब कर उक्त बालिका के ब्यान लेखबद्व कर मेडिकल मुआयना करवाया गया प्रकरण हाजा में मुल्जिम कमरूल उर्फ साई पुत्र रहीमबगरू जाति मुसलमान उम्र 19 साल निवासी गोविन्दपुर बासेभाटा थाना बरसोई जिला कटिहार बिहार हाल किरायेदार अन्दर कोट दरगाह अजमेर के विरूद्व धारा 363,343,366,376 भादस 3/4 पोक्सो एक्ट प्रामाणित पाये जाने पर मन थानाधिकारी मानवेन्द्रसिह मषरूक तफ्तीष हुआ व मुल्जिम की तलाष कर गिरफ्तार किया गया।

तेज आवाज मे टेप बजाने के आरोप मे दो आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना पुष्कर में सउनि नाथूलाल ने राजकीय चिकित्सालय पुष्कर के सामने तेज आवाज मे टेप बजाकर ध्वनि प्रसारण करने के आरोप मे पांचाराम पुत्र धन्नाराम जाट उम्र 30 साल निवासी गा्रम टाढ थाना पांदू कलां जिला नागौर को गिरफतार किया। इस संबंध मे थाना हाजा पर प्रकरण संख्या 59/2016 धारा 4/6 ध्वनि नियंत्रण अधिनियम मे दर्ज किया गया ।
पुलिस थाना पुष्कर में सउनि हंसपालसिह ने राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय गनाहेडा के सामने तेज आवाज मे टेप बजाकर ध्वनि प्रसारण करने के आरोप मे श्री रणजीत पुत्र श्रवणसिह रावत उम्र 19 साल निवासी चावण्डिया थाना पुष्कर जिला अजमेर को गिरफतार किया। इस संबंध मे थाना हाजा पर प्रकरण संख्या 60/2016 धारा 4/6 ध्वनि नियंत्रण अधिनियम मे दर्ज किया गया ।

272 पेटी अवैध शराब व बीयर के साथ एक आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना श्रीनगर में आई.पी.एस /थानाधिकारी पुलिस थाना नसीराबद सदर तेजस्वनी गौतम ने थाना पर ईतला दी की तन लवेरा एनएच 79 ए पर एक दुकान पर भारी मात्रा मे अवेध शराब रखी हुई है आदि ईतला पर दबिष हेतु थाना श्रीनगर से सउनि0 सरवर खां मय हैड कानि0 बाबुसिंह, हैड कानि0 राजेन्द्र शर्मा, हैड कानि0 गोविन्दराम, कानि0 संावरलाल, कानि0 पिन्टु कुमावत, कानि0 रविप्रकाष, कानि0 जयसिंह, कानि0 रंगलाल, कानि0 मुलचन्द मय जीप सरकारी चालक हनुमान राम के मुताबिक ईतला तन लवेरा एनएच 79ए श्रीनगर रवाना किया गया।सरवर खां सउनि0 ने मय जाप्ता के होटल काठियावाडी से पहले बनी दुकानो पर पहुच कर दबीष दी तो एक शख्स पुलिस जाप्ते को देखकर दुकान का शटर बन्द करने लगा जिससे शटर खुलवाकर नाम पता पुछा तो अपना नाम करणसिंह पुत्र मूलसिंह जाति राजपुत उम्र 42 साल निवासी रावजी की ढाणी, देवगढ, वाया सावली, थाना सीकर सदर हाल सेल्स मैन शराब दुकान जीणमाता वाईन्स, लवेरा गैस प्लांट के पास श्रीनगर का होना बताया व दुकान की तलाषी ली गई तो दुकान मे भारी मात्रा मे अवैध शराब व बीयर भरी थी।उक्त अवैध शराब मे 122 पेटी बुलेट सुपर स्ट्रोग बीयर की ,70 पेटी हैवर्डस 5000 सुपर स्ट्रोग बीयर की, 50 पेटी टुबोरग स्ट्रोग प्रिमियम बीयर , 3 पेटी किगफिसर स्ट्रोग प्रिमियम बीयर ,3 पेटी आफिसर चाइस ब्लु क्लासिक ग्रेन व्यिस्की , 4 पेटी फयुल बोदका 375 एमएल की, 2 पेटी क्रिव्यु ड्राई जिन की प्रत्येक पेटी मे 48 पव्वे, 1 पेटी क्रिव्यु डाई जिन की जिसमे 12 बोतल, 2 पेटी बेगपाइपर व्हिस्की की प्रत्ये कमे 24 हाफ, 5 पेटी आफिसर चाइस ब्लु क्लासिक ग्रेन व्यिस्की के प्रत्येक पेटी मे 24 हाफ, 3 पेटी आफिसर चाइस क्लासिक व्हस्की के प्रत्येक पेटी मे 48 पव्वा, 2 पेटी मेकडेाव्लस नं 1 डीलक्स व्हस्की प्रत्येक मे 48 पव्वा, 2 पेटी क्रिव्स ड्राई जिन की प्रत्येक मे 24 हाफ, कुल 272 पेटी अवेध शराब व बीयर के मिले। अभियुक्त करण सिंह पुत्र मुलसिंह से इतनी अधिक भारी मात्रा मे अवेध शराब व बीयर रखने बाबत लाइसेस मांगा तो नही होना बताया जिस पर अभियुक्त करणसिंह पुत्र मूलसिंह का उक्त अपराध धारा 19’/54 राज0 आब0अधि0 की हद को पहुचने पर मुल0 करणसिंह को मौके से गिरफतार किया गया व 272 पेटी अवेध शराब व बीयर को जब्त किया गया।थाना हाजा पर मुकदमा नं0 24/16 धारा 19/54 राज आबकारी अधिनियम मे दर्ज किया गया।

मारपीट व हत्या के प्रयास मे आठ आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना गंज में लौंगिया मोहल्ला में हुए झगडें के सम्बन्ध में थाना हाजा पर दर्ज क्रोस मुकदमों में दौराने अनुसंधान दिलीप कुमार सैनी आर.पी.एस. अति. पुलिस अधीक्षक, पदने वृत्ताधिकरी दरगाह ने पूजा पुत्र शंकर जाति रेगर नि. गली न. 18 लौंगिया मोहल्ला द्वारा दर्ज कराये गये प्रकरण संख्या 64/16 धारा 143,147,148,149,354,323 आई.पी.सी. व 3(1)(11)एस.सी.एस.टी. एक्ट में आरोपीगण 1. मोहम्मद हुसैन पुत्र सुभराती जाति मुसलमान उम्र 35 साल नि. गली न. 19 लौंगिया मोहल्ला थाना गंज अजमेर 2. सोयब अली पुत्र ईलियास अहमद जाति मुसलमान उम्र 19 साल नि. गली न. 14 नवलनगर लौंगिया मोहल्ला थाना गंज अजमेर 3. इरफान पुत्र शेर मोहम्मद जाति मुसलमान सोनी उम्र 24 साल नि. गली न. 18 लौंगिया मोहल्ला थाना गंज अजमेर 4. मोहम्मद लियाकत पुत्र शेर मोहम्मद जाति मुसलमान उम्र 38 साल नि. गली न. 18 लौंगिया मोहल्ला थाना गंज अजमेर व 5. शोकत अली पुत्र शेरमोहम्मद जाति मुसलमान सोनी उम्र 37 साल नि. गली न. 18 लौंगिया मोहल्ला थाना गंज अजमेर को गिरफ्तार किया गया। तथा मोहम्मद हुसैन पुत्र सुभराती जाति मुसलमान उम्र 35 साल नि. गली न. 19 लौंगिया मोहल्ला थाना गंज अजमेर द्वारा दर्ज प्रकरण संख्या 65/16 धारा 341,323,307,34 आई.पी.सी. में 1. शंकर पुत्र चुन्नी लाल जाति रेगर उम्र 45 साल नि. गली न. 18 लौंगिया मोहल्ला थाना गंज अजमेर 2. मनीष पुत्र शंकर लाल जाति रेगर उम्र 23 साल नि. गली न. 18 लौंगिया मोहल्ला थाना गंज अजमेर 3. पूजा पुत्री शंकर पत्नी पुष्पेन्द्र जाति रेगर उम्र 25 साल नि. गली न. 18 लौंगिया मोहल्ला थाना गंज अजमेर को गिरफ्तार किया गया।

गौवंष से भरा ट्रक व चार आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना नसीराबाद सदर में रविकुमार पुत्र हरिषंकर जाति वैष्णव उम्र 23 साल निवासी भाग्य उदयनगर अजमेर रोड केकडी हाल बजरंगदल नगर संयोजक केकडी व गौरक्षा दल जिला उपाध्यक्ष अजमेर ने बमुकाम घटनास्थल झडवासा पर उ.नि मदनलाल .थाना नसीराबाद सदर जिला अजमेर को एक रिपोर्ट पेष की कि केकडी से एक गौवंष से भरी ट्रक का पीछा करके ट्रक न. आर.जे.27-जीबी-0797 को झडवासा पुलिस चौकी के बाहर रूकवाया जिसमें 19 गौवंष क्रूरतापूर्वक भरकर कहीं बूचडखाने ले जा रहे थे। ट्रक में सवार चार व्यक्तियों से अपने नाम पते पूछे तो एक व्यक्ति ने अपना नाम बबलू बंजारा पुत्र पेमा निवासी डबोक ग्राम चीकली व दूसरे ने अपना नाम मांगीलाल पुत्र रूपा व तीसरे ने अपना नाम भूपेन्द्र पुत्र अंकलसिह व चौथे ने अपना नाम नृसिंह पुत्र कालु भील बताया। मौके की सम्पूर्ण कार्यवाही कर गौवंष को गौषाला में जमा करवाया गया व उक्त सभी का यह कृत्य अपराध धारा 9 गौवंष अधिनियम 1995 व धारा 11डी, ई, पषु क्रूरता अधिनियम 1960 का घटित होना पाया जाने पर थाना पर मुकदमा न. 92/2016 धारा उक्त में दर्ज किया गया।

16 साल से फरार स्थाई वारण्टी गिरफ्तार
पुलिस थाना रूपनगढ के प्रकरण संख्या 126/03 सरकार बनाम शबीर अली मंे फरार स्थाई वारण्टी बाबूसिंह उर्फ करणसिह पुत्र सम्पतलाल जाति संासी उम्र 28 साल निवासी सांसी बस्ती भगवानगंज थाना रामगंज जिला अजमेर को उसके निवास से थाना हाजा पर गठित विषेष टीम ईचार्ज श्री अरविन्द कुमार सउनि व कानि. 1715 सांवताराम 473 सुभाषचन्द 351 विजेन्द्रसिंह 2177 मंगलचन्द 1373 हेमन्त कुमार द्वारा गिरफतार किया गया जिसको माननीय न्यायालय एम.जे.एम कोर्ट किषनगढ में आज दिनांक 31.03.16 को पेष किया गया जंहा से जे.सी आदेष प्राप्त होने पर केन्द्रीय कारागृह अजमेर में दाखिल कराया गया।

एक्सप्लोजिव एक्ट में मुकदमा दर्ज
पुलिस थाना जवाजा मे रमजान काठात हैड कानि मय पुलिस जाप्ता मनोहर लाल कानि0, मय सरकारी मय चालक कानि0 , कालूराम के साथ दौराने गश्त एवं चैकिग के मुलजिम भंवर सिह पुत्र पीथान सिह जाति रावत उम्र 54 साल निवासी भोपा का बाडिया बिहार रतनपुरा थाना जवाजा के कब्जे से 20 डेटोनेटर मय फयुज वायर 20 गुल्ले बरामद की तथा मुलजिम को गिरप्तार किया गया। जिस पर मुकदमा नं0 58/16 धारा 5/9बी एक्सपलोजिव एक्ट में दर्ज किया गया।

पुलिस अधीक्षक जिला अजमेर के निर्देषानुसार षराब पीकर उत्पात मचाते एवं षराब पीकर वाहन चलाने के मामले 185 एमवी एक्ट की कार्यवाही में थाना, गेगल 01, मदनगंज 01, कुल 02, 60 पुलिस एक्ट की कार्यवाही मे थाना, भिनाय 04, मदनगंज 01, सिविल लाईन 10, सरवाड 2, कूल 17, 510 मे थाना, भिनाय 04, गेगल 06, जवाजा 3, कुल 13, अन्य एमवी एक्ट मंे थाना, मदनगंज 01, कूल 01, 207 एमवीएक्ट मे थाना, कुल

षांति भंग मे, गिरफ्तार सिविल लाईन 01, कुल-01
4/25 आर्म्स एक्ट में थाना , कुल
4/6 आर एन सी एक्ट में थाना पुष्कर 02, कुल 02
13 आरपीजीओ में थाना कुल
धुम्र पान के विरूद्व मुकदमा न. 39/16 धारा
गिरफ्तारी वारन्ट मे,,कुल
19/54 राजस्थान आबकारी अधिनियम मे थाना श्रीनगर 01, कुल 01
स्थाई वारन्ट मे, रूपनगढ 1,कुल 01

error: Content is protected !!