भ्रूण जांच करते पकड़ा गया चिकित्सक

जिला प्रशासन के विशेष दल ने कल जेके लान अस्पताल के नजदीक डाक्टर्स कालोनी में स्थित एक प्रयोगशाला पर छापा मारकर भ्रूण जांच करते हुए एक चिकित्सक को रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, जिला कलेक्टर ने मुखबिर की सूचना पर जांच दल गठित किया और उसमे एक गर्भवती महिला, एक सरकारी कर्मचारी को शामिल कर महावत जांच प्रयोगशाला पर भ्रूण जांच के लिए भेजा।

उन्होंने बताया कि चिकित्सक डा. रवि महावत ने अपने दलाल के माध्यम से जांच के लिए पहुंची गर्भवती महिला की भू्रण जांच की और उसे पकड़ लिया गया। डा महावत ने भ्रूण जांच के लिए छह हजार रूपये लिये थे। सूत्रों के अनुसार जिला प्रशासन ने डा महावत के जांच प्रयोगशाला को जब्त सीज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

error: Content is protected !!