कम्प्यूटर प्रशिक्षण के लिए आवेदन आमंत्रित

badmer newsबाड़मेर। शंातिदेवी जाटोलिया चेरिटेबल ट्रस्ट एवं सगुन संस्थान बाड़मेर के संयुक्त तत्वाधान में रोजगार परक लघू अवधि का कम्प्यूटर के बेसिक कोर्स प्रशिक्षण का आयोजन किया जायेगा। संस्थान के मुख्य ट्रस्टी ताराचंद जाटोल ने बताया कि यह प्रशिक्षण आठवीं एंव उच्च कक्षाओं मंे उर्तीर्ण युवाओं के लिए सुनहरा अवसर उपलब्ध करवाया जा रहा है। वहीं इस प्रशिक्षण में प्रवेश शुल्क के अलावा किसी भी प्रकार से कोई शुल्क नहीं ली नहीं जायेगी। इस प्रशिक्षण में बालक व बालिकाओं के लिए अलग-अलग व्यवस्था की गई है। जाटोलिया ने बताया कि आज के युग में कम्प्यूटर ज्ञान के बिना शिक्षा अधूरी है और बिना इसके सरकारी व निजी नौकरियां लगना भी सम्भव नहीं है। युवाओं में व्याप्त इस कमी को पूरा करने के लिए शंातिदेवी जाटोलिया चेरिटेबल ट्रस्ट एवं सगुन संस्थान बाड़मेर के साझा प्रयास से रोजगार परक लघु अवधि कम्प्यूटर प्रशिक्षण बेसिक कोर्स का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें कम्प्यूटर से सम्बंधित हार्डवेयर सोफ्टवेयर, एमएस वर्ल्ड, एक्सल, पावर पोइन्ट, नेट का उपयोग, टाईपिंग आदि का उपयुक्त प्रशिक्षण दक्ष प्रशिक्षक द्वारा सिखाया जायेगा। वहीं इस कोर्स में आवेदन 27 अप्रेल तक ही लिये जायेंगे। यह आवेदन चोहटन रोड़ टीवीएस शौरूम के पास मुण्डोतियां भवन में सांय 5 बजे तक जमा किये जायेंगे। वहीं ताराचंद गोंसाई, गोविंद जाटोलिया, मोहनलाल कुर्डिया, चंदन जाटोल, उम्मेद जाटोल, अशोक मुण्डोतियां, कामोदर प्रसाद मौर्य से सम्पर्क कर आवेदन जमा किया जा सकता है।

ताराचंद जाटोल
मों.9413307433

error: Content is protected !!