रेलवे स्टेशन के बाहर ग्रुप फॉर पीपुल्स ने लगाई प्याऊ

badmer newsबाड़मेर सामाजिक सरोकार और नवाचार के प्रतिक बने ग्रुप फॉर पीपुल्स द्वारा सोमवार को रेलवे स्टेशन के बाहर भीषण गर्मी में राहगीरों को राहत देते हुए पानी की प्याऊ लगा प्राचीन संस्कृति प्यासे को पानी को जीवित किया।प्याऊ का विधिवत लोकार्पण यातायात प्रभारी आनंद कुमार ने किया।।ग्रुप फॉर पीपुल्स के संयोजक चन्दन सिंह भाटी ने बताया की भीषण गर्मी में पारंपरिक प्याऊ लगाने के निर्णय के तहत ग्रुप द्वारा आज तीसरी प्याऊ आरम्भ की गयी।।लोकार्पण के बाद आनंद कुमार ने कहा की हमारे पूर्वजो द्वारा राहगीरों को पानी पिलाने के लिए प्याऊ लगाने की परंपरा लुप्त प्रायः हो गयी।ग्रुप के द्वारा इस पारंपरिक पुनीत कार्य को किया जा रहा हैं जिससे गर्मी में राहगीरों के हलक तर करेगी।उन्होंने कहा की ग्रुप समाज सेवा के बेहतर कार्य कर लोगो के लिए प्रेरणा बना हैं।अध्यक्ष अक्षयदान बारहट ने कहा की ग्रुप सेवा के उद्देश्य से कार्य कर रहा हैं।प्याऊ के साथ पक्षीयो के लिए परिंडे भी लगा रहा हैं। उन्होंने कहा की ग्रुप अपनी सेवा की कार्ययोजना पर काम कर रहा हैं।।इस अवसर पर बाबू भाई शेख।रमेश सिंह इंदा,छोटू सिंह पंवार,रमेश कड़वासरा,दिलीप सिंह गोगादेव सहित कई कार्यकर्त्ता उपस्थित थे

error: Content is protected !!