भारत विकास परिषद् का दायित्व ग्रहण समारोह सम्पन्न

परिषद का दायित्व ग्रहण समारोह सम्पन्न डाॅ. गाबा अजमेर मुख्य व निखिल शाह ने अजमेर युवा शाखा के अध्यक्ष पद की शपथ ली, पक्षियों के पीने के पानी हेतु 101 परिण्डे वितरित किए गए
DSC_2568भारत विकास परिषद अजमेर की शाखा अजमेर मुख्य व अजमेर युवा की नवगठित कार्यकारिणी का दायित्व ग्रहण समारोह आज स्थानीय सूचना केन्द्र सभागार में समारोहपूर्वक सम्पन्न हुआ
परिषद के सचिव श्री मोहनलाल कुमावत ने जानकारी देते हुए बताया कि आज सम्पन्न हुए दायित्व ग्रहण समारोह में मुख्य अतिथि राजस्थान क्षेत्र के संरक्षक श्री शान्तिलाल जी पनगड़िया ने अजमेर मुख्य शाखा के नवीन दायित्वधारी कार्यकारिणी सदस्यों को दायित्व व गोपनीयता की शपथ दिलाई। इसी प्रकार कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए परिषद के प्रान्तीय उपाध्यक्ष श्री रामेश्वरलाल काबरा ने अजमेर युवा शाखा के नवीन दायित्वधारी कार्यकारिणी सदस्यों को दायित्व व गोपनीयता की शपथ दिलाई।
इस अवसर पर अपने उद्बोधन में मुख्य अतिथि श्री पनगड़िया ने उपस्थित सदस्यों को परिषद के पांच सूत्रों के आधार पर कार्य करने व सम्पूर्ण समाज की सेवा करने का भाव जागरत करने की आवश्यकता बताई। उन्होंने कहा कि सभी सदस्यों का उद्देश्य समाज के अंतिम छोर पर बैठे व्यक्ति का उत्थान करना होना चाहिए, तभी हम अपने उद्देश्यों में सफल होंगे।
सभा को संबोधित करते हुए अध्यक्षता कर रहे श्री रामेश्वरलाल काबरा ने कहा कि सम्पूर्ण भारत में सेवा कार्य करने वाली तो अनेक संस्थाएॅं हैं परन्तु सेवा के साथ व्यक्तियों में संस्कार देने का कार्य परिषद करती है और आज के समय में राष्ट्र की सबसे बड़ी आवश्यकता उसका संस्कारित युवा वर्ग है जो देश के सर्वांगीण विकास में अपना सर्वस्व योगदान दे।
परिषद के संरक्षक श्री राधेश्याम जी अग्रवाल ने अजमेर मुख्य व अजमेर युवा शाखा में 11-11 नए सदस्यों को भी सदस्यता संकल्प कराकर परिषद से जोड़ा।
इस अवसर पर सूचना केन्द्र में चल रही विकास प्रदर्शनी का अवलोकन भी परिषद के सदस्यों ने किया व केन्द्र व राज्य सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी प्राप्त की। मारवाड़ लोक कला मण्डल नागौर के कलाकारों द्वारा राजस्थानी लोक कला पर आधारित कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया जिसकी सभी सदस्यों द्वारा सराहना की गई।
कार्यक्रम का शुभारम्भ माॅं भारती व स्वामी विवेकानंद के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्जवलन कर किया गया। परिषद के अध्यक्ष डाॅ. सुरेश गाबा ने आगन्तुक अतिथियों का स्वागत किया। सचिव श्री मोहनलाल कुमावत व युवा सचिव श्री आशीष गार्गिया ने वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। धन्यवाद युवा शाखा के अध्यक्ष श्री निखिल शाह द्वारा ज्ञापित किया गया।
इस अवसर पर प्रान्तीय संगठन मंत्री श्री शरद गोयल, प्रान्तीय संयोजक श्री दिलिप पारीक, विरेन्द्रसिंह राठौड़, डाॅ. कमला गोखरू आदि उपस्थित थे।
परिषद के श्री के.के. वर्मा, राजेश अग्रवाल, सुनील अग्रवाल, सुनील गोयल, सुरेश गोयल, अनिल शर्मा, सुभाष चांदना, नवीन सोगानी, सोमरत्न आर्य, अशोक गोयल, सविता अग्रवाल, अनिल गोखरू, विनोद कपूर, एवं युवा शाखा के श्री अनुपम गोयल, संदीप गोयल, विकास पालीवाल, रौनक सोगानी, मोहित बंसल आदि सदस्यों ने कार्यकारिणी सदस्यों के रूप में सशपथ दायित्व ग्रहण किया।
आज प्रातः सूचना केन्द्र में ही जिला प्रमुख सुश्री वन्दना नोगिया के कर कमलों द्वारा तेज गर्मी को देखते हुए पक्षियों के पीने के पानी हेतु 101 परिण्डे वितरित किए गए। यह परिण्डे वहाॅं उपस्थित विद्यालय के विद्यार्थियों को वितरित किए तथा इसका महत्व बताते हुए उन सब बच्चों के यह संकल्प कराया गया कि वे प्रतिदिन इन परिण्डों मंें स्वच्छ जल भरकर पक्षियों के लिए रखेंगे और जीव सेवा के इस पुनीत कार्य में अपना योगदान देंगे। इस अवसर पर परिषद के प्रान्तीय संगठन मंत्री श्री शरद गोयल, सदस्य नवीन सोगानी, अवनीश तायल, पुरूषोत्तम चैहान सहित अन्य सदस्य उपस्थित थे।
मीडिया प्रभारी
आजाद अपूर्वा
9460242364

error: Content is protected !!