जीवन जीने के लिए कम्प्यूटर शिक्षा जरूरी-डॉ.चौधरी

निःशुल्क कम्प्यूटर प्रशिक्षण शिविर का हुआ आगाज
0403शंातिदेवी जाटोलिया चेरिटेबल ट्रस्ट व सगुंन संस्थान बाड़मेर के संयुक्त तत्वाधान मंे रोजगार परक लघु अवधि कम्प्यूटर बेसिक कोर्स प्रशिक्षण शिविर का उदघाटन प्रदेश भाजपा प्रवक्ता व यूआईटी बाड़मेर चैयरमैन डॉ.प्रियंका चौधरी के मुख्य आतिथ्य व कार्यवाहक जिला कलेक्टर ओपी विश्नोई की अध्यक्षता एवं पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष आदूराम मेघवाल, अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी डीडी खींची, पूर्व अतिरिक्त मुख्य अभियंता मिश्रीमल फुलवारियां, पूर्व नगर परिषद आयुक्त ताराचंद गोंसाई, एडवोकेट अम्बालाल जोशी के विशिष्ट अतिथि मंे आयोजित हुआ। वहीं अतिथियों ने फिता काटकर कम्प्यूटर सेंटर का उदघाटन कर डॉ. अम्बेडकर की प्रतिमा के समक्ष मार्ल्यापण कर दीप प्रज्जवलित किया। समारोह को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि यूआईटी चैयरमेन डॉ. प्रियंका चौधरी ने कहा कि आज के प्रतियोगी युग में जीवन को जीने के लिए कम्प्यूटर शिक्षा जरूरी है। आज के समय में सारा कार्य कम्प्यूटर के माध्यम से ही हो रहा है। ऐसे में इस प्रकार के निःशुल्क प्रशिक्षण से आमजन को काफी लाभ मिलेगा। कार्यवाहक जिला कलेक्टर ओपी विश्नोंई ने कहा कि ऐसे पुनित कार्य में हम सभी को अपनी भागीदारी भी निभानी चाहिए। वहीं उन्होंने ऐसे आयोजन की सराहना करते हुए प्रयासों की भूरी-भूरी प्रशंसा की। आरएसएस के विभाग प्रचारक श्यामसिंह ने भी ऐसे शिविर में अधिक से अधिक युवाओं को भाग लेकर परिपक्व होने का आहवान किया। वहीं इससे पूर्व चेरिटेबल ट्रस्ट के मुख्य ट्रस्टी ताराचदं जाटोल ने स्वागत भाषण प्रस्तुत करते हुए प्रशिक्षण शिविर की रूपरेखा बताई। वहीं कार्यक्रम का संचालन हरिश जांगिड ने किया तथा धन्यवाद सगुंन संस्थान के अध्यक्ष गोंविद जाटोलिया ने व्यक्त किया। इस अवसर पर छगनलाल जाटोल, मिश्रीमल सुवांसिया, मोहनलाल कुर्डिया, प्रदीप राठी, तिलाराम पन्नू, भोमाराम गोंसाई, भंवरलाल जाटोल, फुलाराम खन्ना, सुरेश जाटोल, अशोक मुण्डोतियां, विशनाराम फुलवारियां, सुधा डांगरा, पदमाराम गोंसाई, भोपेन्द्र नोगिया, जितेन्द्र फुलवारियां, राकेश कुलदीप, चंदन जाटोल, विशनाराम जाटोल, लालचंद फुलवारियां, केशूराम जैलिया, धारू बडेरा, उम्मेद जाटोल, गोरीदेवी, सुमित्रा जाटोल, सरस्वती खोरवाल, प्रिया डांगरा, अमृतलाल जाटोल, धर्मेन्द्र फुलवारियां, पुखराज सुवांसियां, जगदिश गोंसाई सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।

ताराचंद जाटोल
9413307433

error: Content is protected !!