कुंजेड में काम करते मनरेगा श्रमिकफ़िरोज़ खान बारां, ( राजस्थान ) । सीसवाली । महात्मा गांधी नरेगा योजना में कार्य करने का समय में बदलाव को लेकर सरपंच ममता जैन ने जिला कलक्टर डॉ एस पी सिंह बारां को पत्र लिखकर मांग की है, कि अभी सुबह 6 बजे से दोपहर 2 बजे तक का है । परन्तु इस समय तापमान 48 डिग्री के आसपास है । और इस भीषण गर्मी में मनरेगा मजदूरों से कार्य नहीं हो पाता, कई मजदुर तो कार्य करते समय बेहोश हो जाते है । इस भीषण गर्मी को देखते हुए मनरेगा का समय सुबह 6 बजे से 10 बजे तक करने की मांग की है ।