गोपालसिंह जोधा
अजमेरनामा / फलसूंड / इस भयंकर गर्मी में पेयजल समस्या से उबरने के लिए भाजयुमो जैसलमेर के जिला उपाध्यक्ष हजारी राम कुमावत की पहल पर पेयजल समस्या ग्रस्त राजस्व गांव व ढाणियों खुमानसर श्यामपुरा अभयपुरा गणेशपुरा मोडासर सालासर उर्जोणी गंगोणी उम्मेदसर प्रभुपुरा रूपनगर उदोणी आशापुरा अभासर इत्यादि गांवो में पेयजल की गंभीर समस्या को देखते हुए जलदाय विभाग के अधिकारियों,पेयजल सप्लायर एवं ग्रामीणों की सामूहिक बैठक 23 मई सोमवार को प्रात: 11 बजे चुतरोणियो की प्याऊ पर आयोजित की जाएगी|
भाजयुमो के उपाध्यक्ष कुमावत ने अधिशाषी अभियन्ता जन स्वा अभि वि पोकरण को पत्र लिखकर इस बैठक में स्वयं के साथ साथ सहायक एवं कनिष्ठ अभियन्ता पेयजल सप्लायर व स्थानीय कर्मचारियों सहित उपस्थित रहने एवम इस भीषण गर्मी में लापरवाही नही बरतने को भी कहा है उन्होंने ने बताया की राज्य सरकार द्वारा निर्देश दिये गए है की पेयजल समस्या ग्रस्त इलाकों में जहाँ भी पेयजल की समस्या हो वहाँ तुरंत टेन्करो से जलापूर्ति की जाए|कुमावत ने बताया की इस सामुहिक बैठक एवं सामूहिक निर्णय से इन सभी ग्रामो की सभी ढाणियो में पेयजल समस्या समाधान पर चर्चा कर लोगों को राहत पहुंचाने पर जोर दिया जायेगा|