6000 सहरिया परिवार राशन सामग्री से वंचित

baran samacharफ़िरोज़ खान बारा, ( राजस्थानं ) 21 मई । जिले के आदिवासी क्षेत्र किशनगंज ब्लॉक में करीब 6000 सहरिया परिवार राशन सामग्री से वंचित है । ग्राम पंचायत परानीया के गांव गोरधनपुरा में ही करीब 150 परिवार ऐसे है, जिनको राशन सामग्री करीब 1 साल से नहीँ मिल रही है । एच एम् आर सी बारां के सर्वे के अनुसार 65 लोगो को अभी तक सामग्री नही मिली है । रवि कुमार, मुकेश, मनोज, ममता बाई, ग्यारसी बाई, दुलीचंद, गोपी बाई, मेघराज, दीपू, देव किशन,सुरेश,हेमराज, सुशीला बाई आदि पात्र उपभोक्ताओं ने बताया कि जिन लोगों नए राशनकार्ड बनवाये है ।उनको न गेंहू,दाल, तेल, घी, शक्कर, केरोसिन नही मिल रहा है । यह सब वह लोग है, जिनके पास नये राशनकार्ड है । इस तरह ब्लॉक में लगभग 6000 लोग वंचित है । इन्होंने कई बार उच्च अधिकारियो को अवगत भी करा दिया है । उसके बाद भी अभी तक इनका समाधान नही हुआ है । सहरिया समुदाय को सरकार के द्वारा निशुल्क राशन सामग्री दी जा रही है । मगर इनके बच्चे जो अब अलग से अपने परिवार के साथ रह रहे है । इन्होंने जब राशन कार्ड बनवाया तो ए पी एल के राशनकार्ड बनकर आ गए, इस कारण इनको राशन सामग्री से वंचित रहना पड़ रहा है । जबकि इनके पास राशन कार्ड भी है, मगर उसके बाद भी इनको सुविधा का लाभ नहीं मिल रहा है। डीलर के पास जाते है तो वह इनको खाली हाथ लौटा देता है । डीलर का कहना है कि अभी इनका कोठा नहीं आया है । जो सूची हमारे पास है । उनको ही राशन सामग्री देने के आदेश है । वहीँ शाहाबाद ब्लॉक में करीब 2300 परिवारो को राशन सामग्री नहीं मिल रही है । यह वह परिवार है, जिनके पास नये राशनकार्ड है । इस सम्बन्ध में शाहाबाद विकास अधिकारी सुधीर पाठक ने बताया कि जो परिवार राशन सामग्री से वंचित परिवार है, उनकी सूची तैयार कर राज्य सरकार को भेज दी है, जैसे ही आदेश आएंगे इनको सामग्री मिलना शुरू हो जायेगी ।

error: Content is protected !!