टैंकरों से ऑयल व केमिकल चोरी करते 6 पकडे

apradh samacharपुलिस थाना किषनगढ मे जरिेये मुखबीर ईत्तला बाबा भोलेनाथ युपी ढाबा एनएच 79ए, सरहद उदयपुर कलां पर कुछ व्यक्ति तेल चोरी छिपे निकाल कर कुम्हारिया बेरा की तरफ ले जा रहे हैं। ईत्तला मुखबीर खास होने पर नरपतराम उनि मय सउनि राजकुमार बिडला, सउनि राजकमार अजमेरा मय जाप्ता लीलचन्द, रामनिवास, विरेन्द्रसिंह मय जीप सरकारी मय चालक मय अनुसंधान बॉक्स मय जीप सरकारी के रवाना होकर सिलोरा पहंुचा जहां कानि0 को कार्यवाही हेतू स्वतंत्र गवाहान लाने हेतू हिदायत के साथ रवाना किया जिसने कुछ देर में आकर बताया कि वक्त रात्रि होने के कारण कोई व्यक्ति उपलब्ध नहीं हुआ है। जिस पर जाप्ता में से श्री राजकुमार बिडला कानि0 विरेन्द्रंिसंह को गावह मामूर कर ढाबा बाबा भोलेनाथ युपी ढाबा एनएच 79ए, सरहद उदयपुर कलां के पास तीन टेंकर खडे मिले जिनके पास 4-5 व्यक्ति खडे मिले एक टेंकर से तेल निकालते हुए नजर आये, जिसको हमराही जाप्ते की मदद से घेरा देकर पकडा उक्त व्यक्तियों में एक व्यक्ति सफेद रंग की पीकअप लेकर जाने लगा तो जिसको रोका तो पीकअप न0 त्श्र42 ळ। 0096 में दो ड्रम पडे नजर आये। मौके पर खडे टेंकर डभ्04 थ् 5628 में पाईप द्वारा जिरिकेन से तेल निकालते मिले व पास खडे टेंकरो में डभ् 46 थ् 4313 व क्स्09 ळ 9953 को चेक किया तो उक्त टेंकरो में कम्पनी द्वारा लगी हुई षीले टुटी मिली। उक्त से पछा तो चालको ने बताया कि चोर छिपे टेंकरो से तेल व केमिकल निकालते हैं, तो मौके पर पीकअप में दो ड्रम भरे हुये मिले, एक जरिकेन प्लास्टिक का मिला, दो प्लास्टिक बाल्टी की मिली। एक बडा किमा, लोहे की पाईप तेल निकालने की जिस पर प्लास्टिक पाईप जुडी हुई है मिली। एक सफेद पाईप मोटाई करीबन 1 ईंच लम्बाई 12 फीट करीबन, दो हरे पाईप, आर्धा इंची लम्बाई करीबन 10 फीट एक काला पाईप 7-8 फीट मिले । जिन सभी पर तेल व केमिकल लगा हुआ मिला। तथा मौके पर तेल जमीन पर गिरा हुआ मिला। जिस पर सभी व्यक्तियों को तसली देकर नाम पता पुछा तेा एक ने अपना नाम आरूण जगताप पुत्र श्री बाबसाहेब जाति मराठा उम्र 25 साल नि0 बीटर थाना रेनापुर जिला लातुर खलाषी टेंकर डभ्04 थ्5628 बताया दुसरे ने अपना नाम महादेव पुत्र श्री एकनाथ मोर्य जाति मराठा उम्र 35 साल नि0 सरोरा थाना रेनापुर जिला लातूर महाराष्ट्र चालक टेंकर डभ्46 थ्4313 तिसरे ने अपना नाम महबू अली पुत्र श्री मोहम्मद मुस्तफा जाति मूुसलमान उम्र 23 साल नि0 गजरिया थाना पटटी जिला प्रतापगढ यु0पी चालक टेंकर क्स्09 ळ 9953 होना बताया चोथे ने अपना नाम नवनाथ कदम पुत्र श्री नेनूबा जाति मराठा उम्र 25 साल नि0 बीटर थाना रेनापुर जिला लातूर महाराष्ट्र चालक टेंकर डभ्04 थ्5628 होना बताया पांचवे ने अपना नाम अजय पुत्र श्री सत्यनारायण जाति यादव उम्र 22 साल नि0 निचरोला थाना आसपुर दयोसरा जिला प्रतापगढ उ0प्र0 हाल बाबा भोलेनाथ युपी ढाबा एनएच 79ए उदयपुर कलां पीकअप न0 त्श्र 42 ळ। 0096 का चालक जिसने अपना नाम रमाषंकर उर्फ पप्पु पुत्र श्री शेर बहादुर जाति यादव नि0 निचरोला थाना आसपुर दयोसरा जिला प्रतापगढ उ0प्र0 हाल संचालक बाबा भोलेनाथ युपी ढाबा एनएच 79ए उदयपुर कलां बताया, व पीकअप को लेकर कुम्हारिया बेरा ले जाना बताया। जिस पर सउनि राजकुमार ,लीलचन्द व रामनिवास को मौके पर निगरानी हेतू छोडा गया तथा पीकअप चालक को रमाषंकर उर्फ पप्पु को हमराह लेकर कुम्हारियां बेरा सरहद उदयपुर कलां जहां रमाषंकर उर्फ पप्पु ने ड्रमो की तरफ ईषारा करके स्वयं के द्वारा लाना बताया व स्वयं के द्वारा पीकअप में तेल व ऑयल निकाल कर भरकर लाना बताया। इस प्रकार उपरोक्त व्यक्तियों का यह कृत्य अपराध धारा 285,379,411 आईपीसी की हद में पहुंचने पर खेत में पाये गये ड्रमों को चेक किया जिसे 16 ड्रम जिनमें केमिकल ऑयल ज्वलनषील पदार्थ के भरे मिले 4 खाली मिले जिनको बतौर वहज सबूत जप्त किया जाकर। मु0न0 127/16 धारा 285,379,411 आईपीसी में दर्ज कर अनुसंधान श्री महेन्द्रंिसंह उ0नि0 के जिम्मे की गई।

शांतिभंग के आरेाप में 2 गिरफ्तार
पुलिस थाना गंज द्वारा शांतिभंग के आरोप में 1. प्रकाश पुत्र रामजीलाल जाति रेगर उम्र 37 साल नि. राजीव कॉलोनी थाना क्रि.गंज अजमेर हाल चिश्तिया पैलेस देहलीगेट अजमेर 2. महेश सिंह पुत्र स्व. रामदेव जाति रावत उम्र 23 साल नि. तेजाजी मन्दिर के पास बोराज थाना गंज अहजमेर को 151 सी.आर.पी.सी. के तहर गिरफ्तार किया गया।

पुलिस अधीक्षक जिला अजमेर के निर्देषानुसार षराब पीकर उत्पात मचाते एवं षराब पीकर वाहन चलाने के मामले 185 एमवी एक्ट की कार्यवाही में थाना, मदनगंज 2, सिविललाईन 1, रामगंज 5, कुल 06, 60 पुलिस एक्ट की कार्यवाही मे थाना, मदनगंज 7, सिविललाईन 7, सरवाड 2, रामगंज 20, कूल 36, 510 मे एक्ट मंे थाना, मसुदा 7, कूल 07, 207 एमवीएक्ट मे थाना, कुल अन्य एमवी में थाना, मदनगंज 2, कूल 02,

षांति भंग मे, गिरफ्तार, सिविललाईन 2, सरवाड 2, रामगंज 2, गंज 2, कुल- 08
13 आरपीजीओ में थाना कुल
4./6 आर एन सी एक्ट मे थाना कुल
4/21 एम एम आर डी एक्ट मे थाना कुल
4/25 आर्म्स एक्ट मे कुल
19/54 राजस्थान आबकारी अधिनियम मे थाना, कुल
धुम्रपान अधि0में थाना कुल
4/21 एमआरडी एक्ट में थाना कुल
स्थायी वारण्ट में थाना, कुल
8/15 एनडीपीएस एक्ट मे थाना कुल,
धारा 289 ए कन्टोमेन्ट एक्ट मे थाना कुल
16/54 राजस्थान आबकारी अधिनियम मे थाना, कुल

error: Content is protected !!