किसान कांग्रेस ने मनाया बलिदान दिवस

21may1फ़िरोज़ खान बारां, ( राजस्थान )21 मई 2016
किसान कांग्रेस ने पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की पुण्यतिथि बलिदान दिवस के रूप में षनिवार को किषनगंज में वरिश्ठ जिला उपाध्यक्ष एवं पूर्व सरपंच चैथमल सुमन के आवास पर मनाई। इस दौरान आयोजित विचार गोश्ठी की अध्यक्षता में जिलाध्यक्ष रमेष मीणा ने की। उन्होंने कहा कि भारत रत्न राजीव गांधी देष में आधुनिक तकनीक व सूचना क्रांति के जनक रहे हैं। वरिश्ठ जिला उपाध्यक्ष चैथमल सुमन ने कहा कि गांधी ने देष के नौजवानों के लिए 18 वर्श की आयु में मताधिकार का अधिकार दिया। जिसे देष की युवा पीढ़ी भूल नहीं सकती है। गोश्ठी में वरिश्ठ नेता बाबू भाई, तुलसीराम बसवाल, छोटूलाल खींची, पूर्व ब्लाॅकाध्यक्ष कन्हैयालाल नागर, प्रवक्ता बनवारी रावल, ब्लाकाध्यक्ष कमाल खान, नगर अध्यक्ष विरेंद्र यादव, नंदसिंह बरखेड़ा, हेमराज खींची, घासीलाल ढोली, बद्रीलाल प्रजापति आदि मौजूद थे।

error: Content is protected !!