पंचायत समिति के समस्त कर्मचारियों ने पेन डावन हड़ताल रखी

शाहाबाद विकास अधिकारी को ज्ञापन देते ग्रामसेवक संघ
शाहाबाद विकास अधिकारी को ज्ञापन देते ग्रामसेवक संघ
किशनगंज पंचायत समिति में कर्मचारियों ने की पेन डावन हड़ताल
किशनगंज पंचायत समिति में कर्मचारियों ने की पेन डावन हड़ताल
फ़िरोज़ खान बारां, राजस्थान 25 मई । किशनगंज पंचायत समिति प्रधान सेवाराम मीणा व् ड्राइवर राजेश मीणा तथा ओम प्रकाश सहरिया ने पंचायत समिति के विकास अधिकारी घनश्याम शर्मा के साथ मारपीट करने के विरोध में पंचायत समिति के समस्त कर्मचारियों ने बुधवार को पेन डावन हड़ताल रखी । पंचायत प्रसार अधिकारी, मनरेगा सहायक कार्यक्रम अधिकारी, मंत्रालयिक कर्मचारियों

ने बताया की जो घटना घटित हुई है , इससे कर्मचारियों में भय बना हुआ है । और प्रधान व् इनके ड्राइवर तथा ओमप्रकाश सहरिया के खिलाफ तुरंत प्रभाव से कार्यवाही कर गिरप्तार किया जावे । उन्होंने बताया की ग्रामसेवक संघ अध्यक्ष के नेतृत्व में गुरुवार को जिला कलक्टर के नाम एक ज्ञापन उपखण्ड अधिकारी किशनगंज को दिया जावेगा । जिसमे सभी कर्मचारी संग़ठन साथ रहेंगे । ज्ञात रहे की मंगलवार को राशन सामग्री के कूपन के मामले को लेकर विकास अधिकारी के साथ प्रधान व् 2 अन्य साथियों ने मारपीट की थी जिससे उनके चोटे आई थी । और इसको लेकर इन तीनो के खिलाफ किशनगंज थाने में मामला दर्ज करवाया गया था । वहीँ राजस्थान ग्राम सेवक संघ शाखा शाहाबाद के अध्यक्ष सुरेश भार्गव के नेतृत्व में बुधवार को जिला कलक्टर के नाम एक ज्ञापन विकास अधिकारी सुधीर पाठक को दिया । ज्ञापन लिखा है की जो घटना किशनगंज विकास अधिकारी के साथ प्रधान व् दो अन्य साथियो ने की है जो एक निंदनीय एवं दुसाहसिक कार्य है । इस घटना से पंचायत समिति शाहाबाद के समस्त ग्राम सेवकों में भारी रोष है । इस असुरक्षित माहौल में उनके लिए कार्य करना दूभर है । ग्रामसेवक संघ शाहाबाद द्वारा इस घटना की कड़ी निंदा कर विरोध जताया है । वहीँ ज्ञापन में चेतावनी दी है कि अगर 3 दिन के अंदर इनको
गिरपतार नहीं किया गया तो 27 मई से राज कार्य का बहिष्कार कर विरोध किया जावेगा ।

शाहाबाद पंचायत समिति के विकास अधिकारी सुधीर पाठक ने बताया कि प्रधान सेवाराम मीणा व् उनके ड्राइवर राजेश मीणा तथा ओम सहरिया ने किशनगंज विकास अधिकारी के साथ जो मारपीट की है उसकी निंदा करते है । और बुधवार को समस्त पंचायत समितियों के विकास अधिकारियो ने हाथ पर काली पट्टी बांधकर कार्य किया । उन्होंने बताया की अगर कार्यवाही व् गिरप्तारी नही होती है, तो 27 मई से सामूहिक अवकाश पर रहेंगे ।

error: Content is protected !!